MosChip Technologies का शेयर लगातार 6 दिनों से चढ़ रहा है और इस हफ्ते में करीब 40% बढ़ चुका है। वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे फेज की घोषणा और "मेड-इन-इंडिया" चिप लॉन्च के बाद निवेशकों की रुचि बढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप ₹4,500 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
Semiconductor Stock: हैदराबाद स्थित सेमीकंडक्टर कंपनी MosChip Technologies के शेयरों में शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को छठे दिन भी तेजी जारी रही और BSE पर स्टॉक 5.4% चढ़कर ₹234.1 पर ट्रेड कर रहा था। इस हफ्ते में यह करीब 40% उछला है और ट्रेडिंग वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तर पर है। तेजी का कारण भारत सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे फेज की घोषणा और "मेड-इन-इंडिया" चिप लॉन्च है। कंपनी के पास 100+ ग्लोबल क्लाइंट्स और 5 आरएंडडी सेंटर हैं। हालांकि संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी नहीं है, फिर भी बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि सेमीकंडक्टर सेक्टर भारत में लंबी दौड़ के लिए तैयार है।
कारोबार में रिकॉर्ड उछाल
MosChip Technologies के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार कारोबार हो रहा है। गुरुवार को जहां 5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ, वहीं बुधवार और मंगलवार को यह संख्या 1.7 करोड़-1.7 करोड़ रही। शुक्रवार के शुरुआती मिनटों में ही 1.4 करोड़ शेयरों का लेन-देन हो चुका था। यह आंकड़ा 20 दिनों के औसत 10 लाख शेयरों से कई गुना अधिक है। इससे साफ है कि निवेशकों की दिलचस्पी इस स्टॉक में तेजी से बढ़ रही है।
इस सप्ताह भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे चरण को मंजूरी दी है। इस बार के फेज में 7600 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि से अधिक फंडिंग की आवश्यकता बताई गई है। इसके अलावा देश ने सेमीकॉन इवेंट के दौरान अपनी पहली मेड-इन-इंडिया चिप लॉन्च की है। इन दोनों घटनाओं ने मिलकर भारतीय सेमीकंडक्टर सेक्टर को नई ऊर्जा दी है और कंपनियों के शेयरों में तेजी को मजबूती प्रदान की है।
कंपनी का ग्लोबल नेटवर्क
MosChip Technologies के भारत और अमेरिका में 5 ग्लोबल रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर हैं। कंपनी के पास 100 से ज्यादा वैश्विक ग्राहक हैं। यह एप्लीकेशन स्पेसिफिक इंटीग्रेटेड सर्किट्स (ASICs) बनाने और उनकी मार्केटिंग करने के साथ-साथ अन्य सेमीकंडक्टर सेवाएं भी प्रदान करती है।
कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न
BSE के आंकड़ों के अनुसार MosChip Technologies में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी लगभग 44.28 प्रतिशत है। वहीं, 2.5 लाख से ज्यादा छोटे रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 37.1 प्रतिशत है। दिलचस्प बात यह है कि फिलहाल कंपनी में किसी भी तरह की इंस्टिट्यूशनल या म्यूचुअल फंड होल्डिंग मौजूद नहीं है। जून क्वार्टर के आंकड़े यही बताते हैं। वर्तमान समय में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
शुक्रवार को स्टॉक अपने हाई स्तर से थोड़ा नीचे आया और करीब 5.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 234.1 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, हफ्ते भर में यह करीब 40 प्रतिशत ऊपर जा चुका है। इस उछाल की वजह से साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुका है।
निवेशकों में उत्साह
सेमीकंडक्टर क्षेत्र को लेकर भारत सरकार की योजनाओं ने निवेशकों में बड़ा भरोसा पैदा किया है। मेड-इन-इंडिया चिप लॉन्च होने के बाद इस सेक्टर में घरेलू स्तर पर नई उम्मीदें जगी हैं। निवेशकों को लग रहा है कि आने वाले समय में भारत इस इंडस्ट्री में बड़ी भूमिका निभा सकता है। यही कारण है कि रिटेल निवेशकों की ओर से MosChip Technologies के शेयरों में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई जा रही है।