Columbus

नई GST 2.0 लागू: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, गाड़ियां और बाइक्स हुई सस्ती

नई GST 2.0 लागू: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, गाड़ियां और बाइक्स हुई सस्ती

नई GST 2.0 दरों के लागू होने से भारत में कार और बाइक्स की कीमतों में भारी गिरावट आई है। हैचबैक, SUV और 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स पर अब 18% GST लगेगा। इससे ग्राहकों को 40,000 रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक की बचत होगी, जबकि कंपनियां यह फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं।

GST on Cars: 22 सितंबर 2025 से लागू हुई नई GST 2.0 दरों के तहत 1200 सीसी से कम पेट्रोल और 1500 सीसी से कम डीजल इंजन वाली गाड़ियों और 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसके कारण Maruti Suzuki, Tata, Mahindra, Toyota, Honda, Royal Enfield जैसी कंपनियों की कारों और बाइक्स की कीमतों में 40,000 रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक की राहत मिली है। ग्राहकों को यह फायदा सीधे नई कीमतों में दिखाई दे रहा है, जिससे नए वाहन खरीदने वालों के लिए मिडल क्लास को बड़ी राहत मिली है।

GST 2.0 के तहत कौन सी गाड़ियों पर राहत

नए नियमों के अनुसार, 1200 सीसी से कम पेट्रोल इंजन वाली कारें और 1500 सीसी से कम डीजल इंजन वाली कारें, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है, अब 28 प्रतिशत के बजाय 18 प्रतिशत GST के दायरे में आएंगी। इसके अलावा 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स और स्कूटर पर भी GST कम हुआ है। बाकी सभी लग्ज़री और बड़ी गाड़ियों पर 40 प्रतिशत GST लगाया जाएगा।

कंपनियों ने ग्राहकों को सीधे राहत दी

नई GST दरों का सबसे बड़ा फायदा कंपनियों ने सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया है। मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, होंडा, रॉयल एनफील्ड और टोयोटा जैसी कंपनियों ने अपनी कारों और बाइक्स की कीमतों में कटौती कर दी है। एंट्री लेवल कारों की कीमत अब 40,000 रुपए तक सस्ती हो गई है, जबकि प्रीमियम एसयूवी पर 30 लाख रुपए तक की बचत संभव है।

महिंद्रा कारों की नई कीमतें

महिंद्रा की प्रमुख कारों की कीमतों में भी कमी देखी गई है। Thar की कीमत 1.35 लाख रुपए तक कम हुई है। Scorpio Classic 1.01 लाख रुपए सस्ती हुई है। Thar Roxx की कीमत 1.33 लाख रुपए कम हुई है और XUV700 में 1.43 लाख रुपए तक की बचत हो रही है। Scorpio N अब 1.45 लाख रुपए तक सस्ती हो गई है।

टोयोटा और रेंज रोवर की कीमतों में भारी कटौती

टोयोटा की प्रीमियम कारों में Legender की कीमत 3.34 लाख रुपए, Fortuner 3.49 लाख रुपए और Hilux 2.52 लाख रुपए तक कम हुई है। Innova Hycross की कीमत में 1.15 लाख रुपए और Innova Crysta की कीमत में 1.80 लाख रुपए की कटौती की गई है। रेंज रोवर की प्रीमियम कारों में भी भारी राहत दी गई है। Range Rover 3.0D SV LWB की कीमत में 27.4 लाख रुपए, 4.4P SV LWB की कीमत में 30.4 लाख रुपए और Range Rover Sport 4.4 SV Edition Two की कीमत में 19.7 लाख रुपए तक की बचत हुई है। Range Rover 3.0P Autobiography में 18.3 लाख और Defender range में 18.6 लाख रुपए तक सस्ती हुई है।

टाटा कारों पर भी भारी राहत

टाटा मोटर्स की कारों में भी ग्राहकों को राहत मिली है। Tigor की कीमत 80,000 रुपए तक कम हुई है, Tiago 75,000 रुपए सस्ती हुई है। Harrier की कीमत 1.40 लाख रुपए और Nexon की कीमत 1.55 लाख रुपए तक घटाई गई है। Curvv में 65,000 रुपए की बचत हो रही है और Safari की कीमत 1.45 लाख रुपए कम हो गई है।

कीआ और मारुति सुजुकी की कारें

कीआ की कारों में Syros 1.86 लाख रुपए, Sonet 1.64 लाख रुपए, Carens 48,513 रुपए, Seltos 75,372 रुपए और Carnival 4.48 लाख रुपए तक सस्ती हुई हैं। मारुति सुजुकी की कारों में WagonR की कीमत 57,000 रुपए, Alto K10 40,000 रुपए, Dzire 61,000 रुपए, Swift 58,000 रुपए, Jimny 1.14 लाख रुपए, Baleno 60,000 रुपए और Invicto 2.25 लाख रुपए तक कम हुई हैं।

बाइक्स और स्कूटर्स में भी राहत

350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स और स्कूटर्स की कीमत में भी कटौती की गई है। होंडा की Activa 125 की कीमत 8,259 रुपए, Activa 110 7,874 रुपए, Shine 125 7,443 रुपए और Shine 100 5,672 रुपए कम हुई हैं। CB350 Hness में 18,598 रुपए, SP160 में 10,635 रुपए और CB350 में 18,887 रुपए तक की बचत हुई है। रॉयल एनफील्ड और सुजुकी की बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतों में भी नई GST दरों के बाद कमी आई है।

Leave a comment