नवरात्रि 2025 के पहले दिन से नई GST दरें लागू हो गई हैं, जिससे Smart TV की कीमतों में 2,500 से 85,000 रुपए तक की कटौती हुई है। Sony, LG और Panasonic समेत कंपनियों ने कीमतें कम की हैं, जिससे फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को महंगे टीवी खरीदने पर बड़ी बचत का मौका मिला है।
GST 2.0: नवरात्रि 2025 के पहले दिन, 27 सितंबर से नई GST दरें लागू हो गई हैं, जिससे आम जनता को महंगाई से राहत मिली है। सरकार ने Smart TV पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस बदलाव के बाद Sony, LG और Panasonic जैसे प्रमुख टीवी निर्माता कंपनियों ने अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में 2,500 रुपए से 85,000 रुपए तक की कटौती की है। यह कदम फेस्टिव सीजन में टीवी और अन्य होम एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।
Sony, LG और Panasonic ने घटाए TV के दाम
Sony इंडिया ने 43 इंच से 98 इंच स्क्रीन साइज वाले ब्राविया टीवी मॉडल्स की कीमतों में 5,000 रुपए से 71,000 रुपए तक की कटौती की है। 43 इंच ब्राविया 2 की कीमत अब 54,900 रुपए, 55 इंच ब्राविया 7 की कीमत 2.50 लाख रुपए और 98 इंच ब्राविया 5 की कीमत 8.29 लाख रुपए हो गई है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने 43 इंच से 100 इंच स्क्रीन साइज वाले Smart TV मॉडल्स की कीमतों में 2,500 रुपए से 85,800 रुपए तक की कटौती की घोषणा की है। 43 इंच मॉडल अब 28,490 रुपए में, जबकि 55 इंच और 65 इंच मॉडल क्रमशः 42,990 रुपए और 68,490 रुपए में उपलब्ध होंगे।
पैनासोनिक ने टीवी मॉडल्स की कीमतों में 3,000 रुपए से 32,000 रुपए तक की कटौती की है। 43 इंच मॉडल की कीमत अब 33,990 रुपए, 45,990 रुपए और 54,290 रुपए के बीच है। 55 इंच मॉडल 65,990 रुपए से 76,990 रुपए में उपलब्ध होंगे और 75 इंच टॉप मॉडल की कीमत 4 लाख रुपए से घटाकर 3.68 लाख रुपए कर दी गई है।
बिक्री में उम्मीद और त्योहारों का असर
इस वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में टीवी इंडस्ट्री की बिक्री लगभग स्थिर रही, लेकिन नवरात्रि के पहले दिन नई GST दरें लागू होने और त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ कंपनियों को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। कीमतों में कटौती से स्मार्ट टीवी की मांग बढ़ने की संभावना है, वहीं साउंड बार, पार्टी स्पीकर और अन्य होम एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स की बिक्री में भी उछाल आने की संभावना जताई जा रही है।
इस नए GST बदलाव और टीवी कंपनियों की कीमतों में कटौती से ग्राहक फेस्टिव सीजन में अपने पसंदीदा ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी और अन्य एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स खरीदकर बेहतर डील्स का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए यह मौका काफी आकर्षक और समय पर बचत करने वाला साबित हो सकता है।