Pune

Pakistan: बहावलपुर छोड़ PoK पहुंचा मसूद अजहर, पाक के झूठ का रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Pakistan: बहावलपुर छोड़ PoK पहुंचा मसूद अजहर, पाक के झूठ का रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर अब बहावलपुर से निकलकर PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान में छिपा है। रिपोर्ट्स में दावा, पाक सरकार का संरक्षण जारी। बिलावल भुट्टो के दावों की पोल खुली।

Pakistan: पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर एक बार फिर पाकिस्तान में सक्रिय दिखाई दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अब वह बहावलपुर से कुछ दूरी पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में देखा गया है। इससे पहले उसकी मौजूदगी स्कर्दू में बताई जा रही थी।

मसूद अजहर की नई लोकेशन का खुलासा

पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की गतिविधियों पर भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर बनी हुई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब मसूद अजहर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में देखा गया है। वह बहावलपुर से कुछ किलोमीटर दूर गुलाम कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में मौजूद है। पहले उसे स्कर्दू के सदपारा रोड इलाके में देखा गया था।

बहावलपुर से गिलगित तक का सफर

बहावलपुर को जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है। यहीं से मसूद अजहर अपने आतंकी ऑपरेशन चलाता रहा है। बहावलपुर में उसके दो प्रमुख ठिकाने हैं जहां से वह संगठन का संचालन करता है। लेकिन अब खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, वह अपनी लोकेशन बदलकर बहावलपुर से गिलगित-बाल्टिस्तान पहुंच गया है।

ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था जैश का नुकसान

गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप और ठिकानों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के कई करीबी मारे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में उसके परिवार के 10 से अधिक सदस्य भी मारे गए थे। खुद अजहर ने एक ऑडियो संदेश में इस बात की पुष्टि की थी और कहा था कि बेहतर होता अगर वह भी इस हमले में मारा जाता।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा

पाकिस्तान लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते यह दावा करता रहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ है। लेकिन हकीकत इससे उलट है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हाल ही में अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में छिपा हो सकता है और अगर वह पाकिस्तान में पाया गया तो उसे भारत को सौंप दिया जाएगा।

लेकिन भारत की खुफिया एजेंसियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर पाकिस्तान के भीतर ही ISI और पाक सेना के संरक्षण में है। ऐसे में बिलावल का बयान केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारने की कोशिश भर लगता है।

Leave a comment