Pune

पुणे मे मोहम्मदवाड़ी का नाम बदलकर महादेववाड़ी करने का प्रस्ताव, शिंदे गुट की मांग से शुरू हुई राजनीतिक हलचल

पुणे मे मोहम्मदवाड़ी का नाम बदलकर महादेववाड़ी करने का प्रस्ताव, शिंदे गुट की मांग से शुरू हुई राजनीतिक हलचल

महाराष्ट्र के पुणे जिले के हडपसर इलाके में स्थित मोहम्मदवाड़ी गांव का नाम बदलकर 'महादेववाड़ी' करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। यह मांग शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने उठाई है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाए। गोगावले ने कहा कि यह कोई नई मांग नहीं है, बल्कि साल 1996 से लगातार उठाई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया।

स्थानीय नेताओं और संगठनों से मिला समर्थन

नाम परिवर्तन के इस प्रस्ताव के सामने आने के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज हो गई है। कई स्थानीय संगठनों और नेताओं ने इस पहल का समर्थन किया है, जबकि कुछ समूहों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की आशंका भी जताई है। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

शिवसेना नेता का सोशल मीडिया पर ऐलान

शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख प्रमोद (नाना) भांगिरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस मुद्दे को और हवा दे दी। उन्होंने लिखा, “मोहम्मदवाड़ी अब महादेववाड़ी होगा। शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से गांव का नाम बदलने का आग्रह किया है। जय महाराष्ट्र, जय श्रीराम।” इस पोस्ट के बाद क्षेत्र में हलचल और अधिक तेज हो गई है।

गौरतलब है कि गांव के नाम में बदलाव की यह मांग लगभग तीन दशकों से चल रही है, लेकिन अब शिंदे गुट के सक्रिय होने के बाद यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

Leave a comment