टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने वेब सीरीज 'रूहानियत' में अर्जुन बिजलानी के साथ लीड रोल निभाया था। यह सीरीज साल 2022 में OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आई थी। पहला सीजन सफल रहा, जिसके बाद उसी साल जुलाई में दूसरा सीजन भी रिलीज किया गया।
एंटरटेनमेंट: भारतीय टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री कनिका मान और लोकप्रिय एक्टर अर्जुन बिजलानी की वेब सीरीज़ ‘रूहानियत’ में ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। लेकिन हाल ही में कनिका ने इस शो से जुड़ा एक अनुभव साझा किया, जिसने दर्शकों को पर्दे के पीछे की एक संवेदनशील हकीकत से रूबरू करवाया।
दरअसल, कनिका मान ने खुलासा किया है कि ‘रूहानियत’ की शूटिंग के दौरान एक इंटीमेट सीन (अंतरंग दृश्य) में वह बेहद असहज महसूस करने लगी थीं और रोने लगीं। उनके इस रिएक्शन को देखकर उनके को-एक्टर अर्जुन बिजलानी इतना शर्मिंदा हो गए कि वह तुरंत सेट छोड़कर चले गए थे।
‘रूहानियत’ वेब सीरीज का बैकग्राउंड
‘रूहानियत’ एक रोमांटिक-ड्रामा वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन 2022 में OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ था। इस सीरीज में कनिका मान और अर्जुन बिजलानी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शो के दूसरे सीजन का प्रीमियर उसी साल जुलाई में हुआ। हालांकि पर्दे पर इन दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल नजर आया, लेकिन कैमरे के पीछे एक ऐसा क्षण आया जिसने कनिका को अंदर तक झकझोर दिया।
‘फिल्मीज्ञान’ को दिए गए इंटरव्यू में कनिका ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक इंटीमेट सीन को करने में उन्हें बहुत दिक्कत हो रही थी। सेट पर मौजूद लोगों की मौजूदगी और सिचुएशन की संवेदनशीलता के कारण वह असहज हो गईं और भावुक होकर रोने लगीं।
उन्होंने कहा:
'मैं उस सीन को करते हुए रोई थी। मैं सहज नहीं थी। सेट पर कई लोग होते हैं। हां, ऐसे सीन शूट करते समय लोगों की संख्या कम कर दी जाती है, लेकिन फिर भी यह अजीब था और मैं रोने लगी। मैंने कहा कि इस सीन को रहने देते हैं।'
अर्जुन बिजलानी का रिएक्शन
कनिका के रोने पर अर्जुन बिजलानी काफी परेशान हो गए। उन्हें लगा कि शायद कनिका उनकी वजह से असहज महसूस कर रही हैं। ऐसे में अर्जुन शर्मिंदा होकर तुरंत सेट छोड़कर चले गए।
कनिका ने बताया:
'अर्जुन को कुछ अजीब लगा। उन्हें लगा कि मैं उनकी वजह से असहज हो गई हूं। वह सेट छोड़कर चले गए। मैंने उनसे माफी मांगी। वह मेरे सीनियर हैं और उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।'
इसके बाद कनिका और अर्जुन के बीच बातचीत हुई और कनिका ने पूरी स्थिति को बेहतर ढंग से समझते हुए सीन को दोबारा शूट किया।
कनिका मान और अर्जुन बिजलानी का करियर ग्राफ
कनिका मान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2018 में ‘बढ़ो बहू’ जैसे सीरियल से की थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से। साल 2024 में वह टीवी सीरियल ‘चांद जलने लगा’ में नजर आईं। आज वह युवा दर्शकों की फेवरेट एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। वहीं, अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘मिले जब हम तुम’, ‘नागिन’, ‘इश्क में मरजावां’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है।
इसके अलावा वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो रोल में नजर आए थे। 2024 में वह ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ नामक शो में भी दिखे।