Columbus

संजय राउत का हमला: उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बताया ‘मूर्ख नेता और आधा पाकिस्तानी’

संजय राउत का हमला: उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बताया ‘मूर्ख नेता और आधा पाकिस्तानी’

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से तीखी बयानबाजी देखने को मिली है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘आधा पाकिस्तानी’ और मूर्ख नेता करार दिया। 

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के सांसद और महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर तीखा हमला बोला है। यह विवाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से जुड़ी कुछ टिप्पणियों को लेकर सामने आया। राउत ने अजित पवार को सार्वजनिक तौर पर “मूर्ख नेता” और “आधा पाकिस्तानी” कहकर निशाना बनाया। 

इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अजित पवार के भीतर “पाकिस्तानी खून बहता है”, जिससे राजनीतिक हलकों में विवाद और गर्माहट बढ़ गई है।

क्यों भड़के संजय राउत?

दरअसल, रविवार को एशिया कप 2025 के दौरान खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर राजनीति गरमाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार ने कहा था कि क्रिकेट मैच को केवल खेल के नजरिए से देखा जाना चाहिए और इसमें भावनात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए। उनका बयान कुछ इस प्रकार था, देश की आबादी 140 करोड़ है। 

इतने बड़े देश में क्रिकेट मैच को लेकर भिन्न-भिन्न राय होना स्वाभाविक है। कुछ लोगों को लग सकता है कि चूंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, इसलिए मैच नहीं होना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इस खेल का समर्थन भी कर सकते हैं।

संजय राउत ने क्या कहा?

संसद और मीडिया के सामने राउत ने कहा, अजित पवार एक मूर्ख नेता हैं। वह आधे पाकिस्तानी हैं। अगर उन्होंने ऐसा कहा, तो जाहिर है कि उनमें पाकिस्तानी खून बहता है। यह भाषा किसी देशभक्त नागरिक की नहीं हो सकती। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य पहलगाम हमले में मारा गया हो, तो आप ऐसा बयान नहीं देंगे।

संजय राउत के अनुसार, पवार का बयान देशभक्ति की भावना के खिलाफ है और इस प्रकार की टिप्पणी से जनभावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच हमेशा से ही राजनीतिक प्रतिस्पर्धा रही है। अजित पवार, एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं। ऐसे में राउत के बयान से दोनों दलों के बीच तनातनी और बढ़ सकती है।

Leave a comment