Pune

stock market today: बाजार की सुस्त शुरुआत में क्या छिपा है संकेत? जानिए आज के टॉप गेनर्स-लूजर्स

stock market today: बाजार की सुस्त शुरुआत में क्या छिपा है संकेत? जानिए आज के टॉप गेनर्स-लूजर्स

घरेलू बाजार में निवेशकों ने सतर्कता दिखाई, जिसका असर सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआती गिरावट में साफ नजर आया। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 34 अंक की गिरावट के साथ 83,398 पर खुला जबकि निफ्टी 11 अंक टूटकर 25,450 पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी की बात करें तो उसमें भी कमजोरी दिखी और यह 93 अंक गिरकर 56,938 के स्तर पर खुला।

रुपये में भी कमजोरी, डॉलर के मुकाबले गिरा भाव

मुद्रा बाजार में भी हल्की कमजोरी दर्ज की गई। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर होकर 86.57 पर खुला। इसका असर आयात-निर्यात से जुड़े सेक्टरों पर भी देखा गया, खासकर तेल और गैस कंपनियों पर निवेशकों की नजर टिकी रही।

सेक्टोरल प्रदर्शन मिला-जुला, मेटल और मीडिया में सबसे ज्यादा दबाव

बाजार की गिरावट का असर विभिन्न सेक्टरों पर भी नजर आया। एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों ने लाल निशान में शुरुआत की। सबसे अधिक दबाव मेटल और मीडिया सेक्टर में देखा गया, जहां बिकवाली का सिलसिला जारी रहा।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स पर नजर

सुस्त शुरुआत के बावजूद कुछ स्टॉक्स ने हरे निशान में ओपनिंग की।

टॉप गेनर्स में TRENT, ASIANPAINT, HINDUNILVR, BAJAJFINSV और HDFCBANK शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर टॉप लूजर्स में MARUTI, ETERNAL, HCLTECH, TECHM और BEL जैसे स्टॉक्स रहे।

भारत का जवाब, नहीं बदलेगी ट्रेड नीति

इस टैरिफ डेडलाइन पर भारत ने साफ संकेत दिए हैं कि वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर अपनी ट्रेड पॉलिसी में बदलाव नहीं करेगा। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत केवल देशहित को देखते हुए ही निर्णय लेता है और किसी बाहरी ताकत से प्रभावित नहीं होगा।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली बनी चिंता

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली इस समय घरेलू बाजार पर भारी पड़ रही है। पिछले शुक्रवार को FIIs ने करीब 1,900 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले। यह लगातार पांचवां दिन था जब वे बाजार से पैसे निकाल रहे हैं।

घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की बात करें तो उन्होंने भी इस बार 1,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। दोनों की ओर से निवेश में कमी आने से बाजार पर दबाव बना हुआ है।

कमजोर Q1 अपडेट से बढ़ी सावधानी

कॉर्पोरेट सेक्टर की ताज़ा अपडेट ने भी बाजार को प्रभावित किया है। IndusInd Bank का पहली तिमाही का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा है। हालांकि Bank of India ने 11 प्रतिशत की एडवांस ग्रोथ दिखाई है, जिससे बैंकिंग सेक्टर में कुछ उम्मीद बनी हुई है। साथ ही IDBI, Dhanlaxmi Bank और Bank of Maharashtra ने भी तगड़ा प्रदर्शन किया है।

ग्लोबल बाजार से मिले संकेत भी कमजोर

ग्लोबल मार्केट से भी बाजार को सकारात्मक संकेत नहीं मिल पाए हैं। GIFT निफ्टी 25,525 के पास सपाट है, जबकि Dow Futures में 150 अंकों और निक्केई में 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। कच्चा तेल 68 डॉलर से नीचे आ गया है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि सोने की कीमत 25 डॉलर गिरकर 3,320 डॉलर पर आ गई है, वहीं चांदी 14 साल के उच्चतम स्तर 37 डॉलर पर पहुंच चुकी है।

Leave a comment