Columbus

सुल्तानपुर हत्याकांड - प्रेम प्रसंग बना खौफनाक वाकया

सुल्तानपुर हत्याकांड - प्रेम प्रसंग बना खौफनाक वाकया

सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के किंदीपुर बाजार में स्थित एक बाग में मजदूर महेश का शव बुधवार रात गला रेतकर पाया गया। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश शुक्रवार को किया। शव की दशा और जांच से स्पष्ट हुआ कि हत्या का नृशंस तरीका अपनाया गया था—महिला ने खुद अपने प्रेमी से पति का गला काटवाया, और उसने भी ईंट से वार किए

आरोपी -आरोपी महेश की पत्नी पूजा और उसका प्रेमी जयप्रकाश (उर्फ़ डंगर) शामिल थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच लगभग एक वर्ष से संबंध थे। जयप्रकाश डीजल-पेट्रोल बेचता था और घर आता-जाता था

हत्या की साजिश - महेश लुधियाना में मजदूरी करता था, लेकिन इस वर्ष की शुरुआत में घर लौटने के बाद वापस नहीं गया, जिससे पूजा और जयप्रकाश के मिलने में बाधा उत्पन्न हुई। Wednesday शाम दोनों ने महेश को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। जयप्रकाश ने उसे पेड़ के नीचे गिरा दिया और मौके पर ही उसकी हत्या कर दी। पूजा भी ईंट से वार कर शामिल हुई ।

नाटक और साक्ष्य: हत्या के बाद आरोपी ने लोगों के बीच “ड्रॉमा” रचा — जैसे कुछ हुआ ही नहीं। लेकिन पुलिस ने घटना स्थल की मिट्टी में दबा चाकू, खून से सनी शर्ट और ईंट बरामद की, जिससे सबूत स्पष्ट हो गए । पुलिस ने पूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल देखने पर पाया कि पिछले छह माह में उसके और जयप्रकाश के बीच नियमित बातचीत होती रही। घटना वाले दिन भी उन्होंने लगभग 20 बार एक-दूसरे को कॉल किया था, जिससे हत्या की साजिश स्पष्ट हुई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Leave a comment