गोरखपुर (जानीपुर) – जिले के भूपगढ़ टोला जोत स्थित क्षेत्र में गुरुवार रात को राजकुमारी देवी नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मायके पक्ष ने तुरंत ससुराल पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मृतका के भतीजे ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उनकी बुआ को लंबे समय से ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। वो इस घटना को हत्या कर ‘खुदकुशी’ का रूप देने की साजिश करार दे रहे हैं।
इसी दौरान मृतका की बेटी ने भी अपने पिता पर व उनके परिवार पर संपत्ति विवाद व पिता के अन्य संबंधों को मौत का कारण बताया है।
थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सटीक वजह सामने आएगी।












