Pune

बीजेपी का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला, कहा- 'अपराध करवाने वाले भी जल्द होंगे बेनकाब'

बीजेपी का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला, कहा- 'अपराध करवाने वाले भी जल्द होंगे बेनकाब'

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि एक अज्ञानी और अनपढ़ व्यक्ति भी समय के साथ अपने अनुभवों से बहुत कुछ सीख लेता है और जीवन में काम चलाने लायक ज्ञान अर्जित कर ही लेता है।

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी यादव के हालिया बयानों को निशाने पर लेते हुए कहा कि तेजस्वी अब तक राजनीति में कुछ नहीं सीख पाए हैं। मिश्रा ने दो टूक कहा कि एनडीए सरकार अपराधियों को तो सजा देगी ही, बल्कि अपराध करवाने वालों को भी बेनकाब किया जाएगा।

तेजस्वी के बयान पर पलटवार

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर तीखा पलटवार किया जिसमें उन्होंने समीक्षा बैठकों को 'भुंजा पार्टी' करार दिया था। मिश्रा ने कहा, तेजस्वी यादव की सोच का स्तर उनके बयान से साफ झलकता है। यह उनकी पारिवारिक परवरिश और संगति का नतीजा है। जिस तरह लालू-राबड़ी राज में न समीक्षा बैठकें होती थीं और न ही सुशासन का कोई प्रयास दिखता था, उसी तर्ज पर तेजस्वी भी प्रशासनिक व्यवस्था का महत्व नहीं समझते।

मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि एनडीए सरकार अपराधियों को सख्त सजा दिलाएगी और किसी भी अपराधी या अपराध के संरक्षक को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, यह सरकार लालू-राबड़ी के दौर की तरह नहीं है, जहां अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलता था। यहां सबको अपने किए का फल मिलेगा।

'भुंजा पार्टी' वाले बयान पर बीजेपी का तंज

प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी यादव के बयान को लेकर कहा कि यह उनकी अपरिपक्व सोच और राजनीतिक अनुभव की कमी का प्रमाण है। उन्होंने कहा, जो व्यक्ति खुद के राजनीतिक जीवन में कुछ भी सकारात्मक नहीं कर पाया, वह अब शासन और प्रशासन को लेकर व्यर्थ की बयानबाजी कर रहा है। तेजस्वी का समीक्षा बैठक को 'भुंजा पार्टी' कहना उनकी सोच का स्तर दिखाता है।

मिश्रा ने कहा कि लालू यादव के शासन में कोई समीक्षा बैठक नहीं होती थी, सिर्फ आदेश जारी होते थे जिन्हें कैबिनेट मंत्रियों से हस्ताक्षर करवा लिया जाता था। उस दौर में राज्य में 'लौंडा नाच' और अनैतिक गतिविधियां' अधिक होती थीं, प्रशासनिक अनुशासन नहीं।

बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी का रुख साफ

प्रभाकर मिश्रा ने साफ कहा कि एनडीए सरकार किसी भी सूरत में अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, बिहार सरकार अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिन लोगों ने सोचा था कि सरकार कमजोर है, उन्हें जल्द सच्चाई का अहसास हो जाएगा। अपराध करने वाले हों या उन्हें संरक्षण देने वाले, कोई नहीं बचेगा।

मिश्रा ने दावा किया कि तेजस्वी यादव को जब भी सत्ता मिली, बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं, चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल के संरक्षण में क्यों न हो। बिहार में फिलहाल अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है। एक ओर जहां तेजस्वी यादव सरकार की नाकामी का आरोप लगा रहे हैं, वहीं बीजेपी विपक्ष पर ही सवाल उठा रही है कि उनके समय में कौन-सा कानून-व्यवस्था बेहतर थी?

Leave a comment