Pune

बीजेपी MLC अरुण पाठक और IPS अंजलि विश्वकर्मा आमने-सामने, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, सीएम योगी से शिकायत की तैयारी

बीजेपी MLC अरुण पाठक और IPS अंजलि विश्वकर्मा आमने-सामने, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, सीएम योगी से शिकायत की तैयारी

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच हुई तीखी बहस अब बड़ा विवाद बनती जा रही है। यह मामूली कहासुनी अब सियासी तूल पकड़ चुकी है, और मामला सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने वाला है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें दोनों के बीच की नोकझोंक और तल्ख लहजा साफ देखा और सुना जा सकता है।

गनर की एंट्री पर शुरू हुआ विवाद

सूत्रों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एमएलसी अरुण पाठक अपने निजी गनर के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रवेश करना चाह रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए गनर को स्टेडियम में घुसने से रोक दिया। इसी बात पर एमएलसी पाठक भड़क गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों से बहस करने लगे।

बताया जा रहा है कि बहस के दौरान महिला एसीपी से बात हो ही रही थी कि एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा वहां पहुंचीं और कथित तौर पर कहा—आप चुप रहो, मैं इन्हें पहले भी डील कर चुकी हूं। इसी टिप्पणी ने विवाद को और हवा दे दी।

वायरल वीडियो में अरुण पाठक का सवाल

इस टिप्पणी को सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक नाराज़ हो गए और बार-बार सवाल करने लगे—क्या डील कर चुकी हो? इसका मतलब बताओ। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मौके पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

वीडियो के सामने आने के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। अरुण पाठक ने इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाने की बात कही है। उनका कहना है कि महिला आईपीएस अधिकारी का व्यवहार उनके साथ अपमानजनक था और इसकी शिकायत वे लखनऊ जाकर स्वयं सीएम से करेंगे।

IPS अधिकारी की सफाई

सूत्रों के अनुसार, एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा की डील कर चुकी हूं टिप्पणी दरअसल एक पुराने संदर्भ से जुड़ी थी। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के दौरान भी ऐसी स्थिति बनी थी, जब अरुण पाठक अपने गनर के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। उस वक्त भी अंजलि विश्वकर्मा ने गनर को बाहर करने का निर्णय लिया था। उनका कहना है कि उन्होंने वही संदर्भ उस वक्त दोहराया, लेकिन बात का मतलब निकालकर विवाद खड़ा कर दिया गया।

फिलहाल पुलिस महकमे की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न ही कानपुर पुलिस या शासन स्तर पर अभी तक कोई जांच के आदेश दिए गए हैं।

क्या कहता है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में अरुण पाठक गुस्से में बार-बार अंजलि विश्वकर्मा से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि डील कर चुकी हो का मतलब क्या है। वहीं अंजलि विश्वकर्मा की आवाज भी वीडियो में स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है, जिसमें वह महिला एसीपी को चुप रहने के लिए कहती हैं और खुद हस्तक्षेप करती हैं।

निगाहें सीएम योगी पर

मामला जैसे-जैसे वायरल हो रहा है, बीजेपी और प्रशासनिक महकमे के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है। एमएलसी पाठक जहां इसे मान-सम्मान का मुद्दा बता रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग अभी तक सार्वजनिक रूप से कुछ कहने से बच रहा है।

अब निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले पर टिकी हैं कि क्या वह इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे या प्रशासनिक स्तर पर जांच कराएंगे। जो भी हो, ये मामला बीजेपी बनाम ब्यूरोक्रेसी की एक नई बहस को जन्म दे चुका है।

Leave a comment