बिग बॉस के घर में न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के व्यवहार बदलते रहते हैं, बल्कि उनके रिश्ते भी तेजी से बदलते दिखाई देते हैं। पहले ही हफ्ते में बिग बॉस 19 का घर तीन हिस्सों में बंट चुका था, लेकिन अब तान्या मित्तल-नीलम और कुनिका का ग्रुप पूरी तरह टूट गया है।
एंटरटेनमेंट: रियलिटी शो Bigg Boss 19 में इन दिनों विवादों का दौर जारी है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, तकरार और मानसिक तनाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद की एक हरकत ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। ताजा एपिसोड में उन्होंने नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल की मां को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, जिस पर पूर्व विनर गौहर खान ने नाराजगी जताई। उन्होंने कुनिका की उम्र और अनुभव का हवाला देते हुए उनके व्यवहार को “शर्मनाक” बताया।
नॉमिनेशन टास्क में तान्या को घसीटा
बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या मित्तल को उकसाने के लिए उनकी मां को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “वाकई तुम्हारी मां ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया”। यह सुनकर तान्या पूरी तरह से टूट गईं और रो पड़ीं। शो में पहले भी कुनिका कई बार तान्या की परवरिश पर सवाल उठा चुकी थीं, जैसे – “वह पापा की परी है”, या “माँ ने उसे बेसिक चीजें नहीं सिखाई”। तान्या द्वारा उन्हें ‘मां’ कहने के बावजूद उनकी यह प्रतिक्रिया कई दर्शकों और घरवालों को नागवार गुज़री।
गौहर खान का गुस्सा फूटा
गौहर खान, जो शो की पूर्व विजेता हैं और बिग बॉस को गहराई से फॉलो करती हैं, ने सोशल मीडिया पर कुनिका की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, खुद के मां होने की दुहाई देना और फिर किसी की मां को लेकर ऐसी बातें करना बेहद शॉकिंग है। ये डबल स्टैंडर्ड है। बिग बॉस में आपको 61 साल की उम्र में भी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। आप वही अपेक्षा करें जो आप खुद दूसरों को ऑफर कर सकते हैं। वरना चुप रहिए।”
गौहर खान की यह प्रतिक्रिया दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो गई। कई लोगों ने उनका समर्थन किया और कहा कि शो में उम्र या पद के आधार पर अनुशासन से ऊपर कोई नहीं है।
अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी जताई नाराज़गी
कुनिका की टिप्पणियों से शो के अन्य कंटेस्टेंट्स भी नाराज़ हो गए। जीशान खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जो तू अपनी माँ के लिए रोता है ना, देख ले तेरी माँ कैसी है। ग्वाले से वोट डलवा ले या गोबर उठाने वाले से डलवा ले! इस टिप्पणी ने माहौल और गरमा दिया। कई दर्शकों का मानना है कि शो में इस तरह की भाषा और निजी मामलों में दखल देना असहनीय है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने मेकर्स और होस्ट सलमान खान पर कुनिका के प्रति पक्षपात का आरोप लगाया है। कई दर्शकों का कहना है कि जब कुनिका किसी की परवरिश या व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करती हैं तो उन्हें कोई रोकता नहीं, जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स की छोटी से छोटी गलती पर उन्हें वीकेंड के वार में डांट सुनाई जाती है।