Pune

बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी की मेगा रैली, दिलीप जायसवाल का दावा- 'जुटेंगे 3 लाख समर्थक'

बिहार के मोतिहारी में पीएम मोदी की मेगा रैली, दिलीप जायसवाल का दावा- 'जुटेंगे 3 लाख समर्थक'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को मोतिहारी में प्रस्तावित मेगा रैली को लेकर भाजपा और एनडीए में उत्साह चरम पर है। तैयारियां जोरों पर हैं और पार्टी इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने रैली को लेकर कई अहम बैठकें कीं और जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी की।

रैली को बताया जनसमर्थन का प्रतीक

डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी का बिहार में 53वां दौरा होगा, जो उनके राज्य के प्रति गहरे लगाव को दर्शाता है। उन्होंने दावा किया कि मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाली यह रैली एनडीए के लिए एक बड़ा जनसमर्थन साबित होगी। रैली में पूर्वी चंपारण समेत 24 विधानसभा क्षेत्रों से करीब तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि एनडीए की ताकत, एकता और बिहार में जनविश्वास का प्रदर्शन होगी।

प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए डॉ. जायसवाल ने नरकटिया और सुगौली विधानसभा क्षेत्रों से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज हर वर्ग का विश्वास है और लोग उनके गारंटी कार्ड को पूरी तरह स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम का आगमन चंपारण की ऐतिहासिक धरती के लिए गर्व का विषय है, और यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी सम्मान देगा।

एनडीए की ताकत दिखी बैठक में

रैली की तैयारी को लेकर मोतिहारी के आर.सी. वाटिका होटल में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता बैठक में महागठबंधन की एकजुटता और ताकत भी देखने को मिली। बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद राधा मोहन सिंह, लवली आनंद, रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री मंगल पांडेय, कृष्णनंदन पासवान, जीवेश मिश्रा और राजू सिंह समेत कई विधायक और एनडीए जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में रैली को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

डॉ. दिलीप जायसवाल ने रैली से पहले आध्यात्मिक शक्ति का संबल लेने के लिए बाबा गरीबनाथ मंदिर (मुजफ्फरपुर) और अंबिका नगर स्थित पराम्बा शक्तिपीठ सेवा ट्रस्ट में पूजा-अर्चना की। उन्होंने योगीराज चंचल बाबा से आशीर्वाद लेकर कहा कि उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा से वह प्रेरित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि शिव की कृपा और संतों के आशीर्वाद से यह रैली ऐतिहासिक और जनसमर्थन से भरी होगी।

चुनावी दिशा तय करेगी यह रैली

बीजेपी नेताओं का मानना है कि यह रैली सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव की दिशा तय करने वाला मंच बनेगी। एनडीए इस आयोजन को बिहार में अपने जनाधार के प्रदर्शन के रूप में देख रहा है, जो आने वाले दिनों की राजनीतिक तस्वीर को साफ करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Leave a comment