Pune

Kriti Sanon ने Kabir Bahia के साथ अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल? इंग्लैंड में शेयर की खास तस्वीर

Kriti Sanon ने Kabir Bahia के साथ अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल? इंग्लैंड में शेयर की खास तस्वीर

कृति सेनन का नाम पिछले कुछ समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार एक साथ पब्लिक इवेंट्स और डिनर पर स्पॉट किया गया है, लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

Kriti Sanon With BF Kabir Bahia: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और बिजनेसमैन कबीर बहिया (Kabir Bahia) के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से बी-टाउन गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। मगर अब कबीर बहिया द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीर ने इन अफवाहों पर मुहर लगाने का काम कर दिया है।

इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम से आई तस्वीर ने मचाया बवाल

हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स भी स्टेडियम में नजर आए। इसी दौरान कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी एक साथ इस मैच का लुत्फ उठाते दिखे। दोनों की एक साथ मौजूदगी ने फैंस के बीच एक बार फिर उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा तेज कर दी।

कबीर बहिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृति सेनन के साथ एक सेल्फी पोस्ट की। इस तस्वीर में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनके पीछे लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम का बैकग्राउंड साफ दिख रहा है। इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि अब दोनों ने अपने रिश्ते को कहीं न कहीं 'इशारों में' ऑफिशियल कर ही दिया है।

पहली बार खुद शेयर की तस्वीर, बढ़ी चर्चा

गौर करने वाली बात यह है कि अब तक दोनों को कई बार साथ में इवेंट्स, रेस्टोरेंट्स और ट्रैवल के दौरान स्पॉट किया गया था, लेकिन कभी भी इस तरह पब्लिकली एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर नहीं की थी। कृति सेनन हमेशा अपने इंटरव्यूज में खुद को सिंगल बताती रही हैं। मगर अब कबीर बहिया का यह इंस्टाग्राम पोस्ट कहीं न कहीं दोनों के रिश्ते की पुष्टि करता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को लेकर जमकर रिएक्शन दिए हैं। कोई कह रहा है, अब तो कंफर्म हो गया" तो किसी ने लिखा, "कबीर भाई, अब छुपाने की जरूरत नहीं।

अब तक रिश्ते पर दोनों रहे हैं खामोश

कृति सेनन और कबीर बहिया को लेकर बीते कुछ महीनों से अफवाहें जोरों पर थीं। हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस पर कुछ नहीं कहा। दोनों को इवेंट्स, फंक्शन्स और वेकेशंस पर साथ स्पॉट किया गया, लेकिन पब्लिक स्टेटमेंट देने से हमेशा बचते रहे। कबीर बहिया एक सफल बिजनेसमैन हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर होने के बावजूद अब वह कृति सेनन के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष लीड रोल में होंगे। कृति और धनुष की जोड़ी पहले भी फिल्म 'रांझणा' में धमाल मचा चुकी है, ऐसे में फैंस को दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतजार है।

'तेरे इश्क में' 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा कृति सेनन के पास कई और बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिसमें एक एक्शन फिल्म और एक रोमांटिक ड्रामा भी शामिल है।

Leave a comment