Columbus

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट आज शाम होगी जारी, 1 अगस्त तक जमा करें एडमिशन फीस

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट आज शाम होगी जारी, 1 अगस्त तक जमा करें एडमिशन फीस

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। CSAS फेज-2 के तहत दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज, 28 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण में सीट फ्लोट की थी या नए कॉलेज के लिए आवेदन किया था, वे अपना रिजल्ट DU के CSAS पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स को सीट अलॉट होगी, उन्हें 1 अगस्त 2025 तक फीस जमा कर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

DU एडमिशन 2025 में दूसरा बड़ा कदम

दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन के लिए CSAS राउंड-2 की प्रक्रिया आज एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। आज शाम को 5 बजे दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें हजारों छात्रों को उनके अपग्रेडेड विकल्पों के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी। जिन छात्रों ने सीट अपग्रेड का विकल्प चुना था, वे आज जान सकेंगे कि उन्हें कौन-सा कॉलेज और कोर्स मिला है।

कितने छात्रों ने मांगी थी सीट अपग्रेड?

पहले राउंड में कुल 93,166 छात्रों को सीट आवंटित की गई थी। इनमें से 62,565 छात्रों ने पहले ही अपनी सीट को फाइनल कर लिया, जबकि 43,741 छात्रों ने सीट अपग्रेड का विकल्प चुना। आज जारी होने वाली लिस्ट में इन्हीं छात्रों को नई सीटें अलॉट की जाएंगी, और जिन उम्मीदवारों ने फेज-2 में नए कॉलेज या कोर्स के लिए आवेदन किया था, वे भी अपनी स्थिति देख सकेंगे।

CSAS फेज-2 के लिए जरूरी तारीखें

छात्रों को एडमिशन से जुड़ी सभी तारीखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए:

  • 2nd सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तारीख: 28 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे)
  • सीट स्वीकार करने की आखिरी तारीख: 30 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे)
  • कॉलेज द्वारा आवेदन का सत्यापन और अनुमोदन: 28 से 31 जुलाई 2025 (शाम 4:59 बजे तक)
  • एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 1 अगस्त 2025 (शाम 4:59 बजे)

जो छात्र इन निर्धारित तारीखों के भीतर अपनी प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उनकी सीट रद्द की जा सकती है। इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।

ऐसे करें 2nd अलॉटमेंट लिस्ट चेक

स्टूडेंट्स DU की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं
  2. “UG Admission” सेक्शन पर क्लिक करें
  3. “Seat Allotment List” लिंक पर क्लिक करें
  4. लॉगिन ID और पासवर्ड डालें
  5. डैशबोर्ड पर अपनी अलॉटमेंट डिटेल्स चेक करें

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लॉगिन क्रेडेंशियल्स पहले से तैयार रखें और साइट पर ट्रैफिक अधिक होने की स्थिति में धैर्य रखें।

इस साल इतने कोर्सों और कॉलेजों में मिल रहा दाखिला

DU इस वर्ष 69 कॉलेजों में 79 अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए कुल 71,642 सीटों पर दाखिला दे रहा है। 2025 सत्र के लिए अब तक कुल 3,05,357 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इन रजिस्ट्रेशन में से करीब 2,39,890 छात्रों ने कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं दर्ज की हैं, जिनकी कुल संख्या 1,68,36,462 तक पहुंच चुकी है।

दिलचस्प बात यह है कि इस साल तीन ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा, अनाथ कोटे में 512 छात्रों और सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटे में 7,243 छात्राओं ने दाखिले के लिए आवेदन किया है।

क्या करना है अब? ये हैं जरूरी बातें

अगर आपको सीट मिली है तो इन स्टेप्स को समय पर पूरा करें:

  • CSAS पोर्टल पर जाकर सीट को स्वीकार करें
  • सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स समय पर अपलोड करें
  • कॉलेज की वेरिफिकेशन प्रक्रिया का अपडेट नियमित रूप से चेक करते रहें
  • 1 अगस्त से पहले ऑनलाइन फीस जमा करें

किसी भी भ्रम से बचने के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in का ही इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया या अनऑथराइज़्ड पोर्टल्स पर भरोसा न करें।

Leave a comment