शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में आज से मां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना आरंभ हो रही है। प्रतिपदा के दिन (सोमवार की शाम) गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में शक्ति मंदिर में शाम
पाँच बजे कलश स्थापना होगी।
गोरक्षपीठ में गुरु गोरखनाथ के साथ शक्ति की आराधना की एक विशेष और पुरानी परंपरा है। मठ के प्रथम तल में स्थित शक्ति मंदिर में ये साधना नवरात्रि के पूरे समय चलती है। नवरात्रि के पूर्णाहुति पर यानी विजयदशमी के दिन “राघव अर्थात भगवान श्रीराम का राजतिलक” करने की अनोखी परंपरा गोरक्षपीठ में निभाई जाती है।
अनुष्ठानों की रूपरेखा:
नवरात्रि की प्रतिपदा से पूरे नवरात्र के दौरान श्रीमद् देवी भागवत की कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन सुबह एवं शाम किया जायेगा। देवी-देवताओं की आराधना, पूजनआरती अनवरत होगी।
महानवमी के दिन कन्या पूजन होगा; गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्याओं के पांव पखारने का अनुष्ठान करेंगे। साथ ही कन्याओं को भोज एवं दक्षिणा तथा उपहार भी दिए जाएंगे।