Pune

Instagram Auto Scroll: अब रील्स खुद चलेंगी, जानें कैसा होगा ये फीचर

Instagram Auto Scroll: अब रील्स खुद चलेंगी, जानें कैसा होगा ये फीचर

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता है और अब एक नई खबर Instagram से जुड़ी सामने आ रही है। खबर है कि Instagram एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिसमें रील्स खुद-ब-खुद चलेंगी। यानी अब आपको अगली रील देखने के लिए स्क्रीन पर उंगली नहीं घुमानी पड़ेगी, Instagram खुद आपके लिए Auto Scroll करेगा।

Auto Scroll क्या है और कैसे काम करता है

Auto Scroll एक ऐसा फीचर है जिसमें यूजर को रील देखने के लिए बार-बार स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होती। जैसे ही एक रील खत्म होगी, अगली रील अपने आप शुरू हो जाएगी। यह फीचर Netflix के Auto Play जैसा काम करेगा, जहां अगला एपिसोड बिना पूछे चलने लगता है।

अब तक Instagram पर यूजर को खुद रील स्क्रॉल करनी होती थी, लेकिन Auto Scroll की मदद से रील्स बिना रुके चलती रहेंगी। स्क्रीन पर हाथ लगाए बिना लगातार कंटेंट देखने का यह तरीका Instagram को और अधिक एडिक्टिव बना सकता है।

सोशल मीडिया पर चर्चा में आया यह फीचर

इस फीचर की चर्चा अचानक तब शुरू हुई जब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने Instagram की ऐप के नए इंटरफेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए। Facebook, Threads और X जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों ने बताया कि उन्हें Instagram पर Auto Scroll नाम का एक नया ऑप्शन दिखाई दे रहा है।

कुछ यूजर्स ने तो यह भी बताया कि उन्हें यह ऑप्शन Reels सेक्शन में मिला, जहां इसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है। हालांकि, ये फीचर सबके लिए उपलब्ध नहीं है और न ही Instagram ने इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा की है।

कब लॉन्च होगा ये फीचर, कोई पक्की जानकारी नहीं

Auto Scroll फीचर के बारे में अब तक केवल स्क्रीनशॉट और चर्चाएं ही सामने आई हैं। Instagram या Meta की तरफ से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न तो इसके रोलआउट की तारीख बताई गई है, और न ही यह साफ है कि यह फीचर सिर्फ टेस्टिंग में है या फिर जल्द सभी यूजर्स को मिलेगा।

यूजर्स को लग सकता है भारी झटका

अगर Instagram Auto Scroll फीचर वाकई में लॉन्च करता है तो इसका असर सिर्फ ऐप पर ही नहीं, यूजर्स की आदतों पर भी देखने को मिल सकता है। पहले ही Instagram Reels को लेकर लोगों में एडिक्शन देखा जा रहा है, खासतौर पर युवाओं में। अब Auto Scroll फीचर इस आदत को और भी मजबूत कर सकता है।

लोगों का ध्यान पहले ही तेजी से भटकता है, और लगातार चलने वाली रील्स से दिमाग को आराम नहीं मिल पाता। लगातार स्क्रीन को देखते रहना आंखों की थकावट, मानसिक तनाव और नींद से जुड़ी समस्याएं भी पैदा कर सकता है।

बच्चों और युवाओं पर पड़ सकता है ज्यादा असर

Auto Scroll जैसे फीचर्स बच्चों और किशोरों पर ज्यादा असर डाल सकते हैं। जब स्क्रीन खुद रील्स चलाएगी तो ब्रेक लेने का मौका ही नहीं मिलेगा। आज के समय में बच्चे पहले ही ऑनलाइन क्लासेस और वीडियो गेम्स में लगे रहते हैं, ऐसे में यह नया फीचर उनकी डिजिटल डिपेंडेंसी को और बढ़ा सकता है।

Instagram की तरफ से कोई पुष्टि नहीं

अभी तक Instagram की ओर से इस फीचर की पुष्टि नहीं की गई है। कंपनी की तरफ से कोई प्रेस रिलीज या ब्लॉग पोस्ट सामने नहीं आई है जिससे यह साफ हो सके कि Auto Scroll फीचर कब तक सभी के लिए उपलब्ध होगा या इसका मकसद क्या है।

लेकिन Instagram का पिछला रिकॉर्ड देखें तो यह अक्सर पहले कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ फीचर टेस्ट करता है और बाद में उसे सभी के लिए जारी करता है। इसलिए यह मुमकिन है कि Auto Scroll फिलहाल बीटा टेस्टिंग में हो और कंपनी इसके प्रभाव का आकलन कर रही हो।

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस फीचर को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ यूजर्स ने कहा कि यह फीचर उन लोगों के लिए अच्छा है जो बैकग्राउंड में रील्स चलते देखना चाहते हैं, जैसे म्यूजिक वीडियो या फनी क्लिप्स। वहीं कुछ ने कहा कि यह फीचर और भी ज्यादा स्क्रीन टाइम बढ़ा देगा, जिससे डिवाइस से दूरी बनाना मुश्किल हो जाएगा।

फीचर के बारे में अब तक का अपडेट

  • कुछ यूजर्स को Instagram पर Auto Scroll का विकल्प दिखा
  • Instagram की तरफ से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं
  • ये फीचर अभी बीटा या टेस्टिंग फेज में हो सकता है
  • यूजर्स की राय इस पर बंटी हुई है
  • मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है असर

Leave a comment