Pune

जेनिफर विंगेट की 'नागिन 7' में वापसी? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

जेनिफर विंगेट की 'नागिन 7' में वापसी? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

एकता कपूर की पॉपुलर ड्रामा सीरीज 'नागिन' ने हमेशा दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब फैंस को बेसब्री से 'नागिन 7' का इंतजार है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एकता कपूर का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के पहले एपिसोड में नागिन 7 का टीज़र रिलीज किया जाएगा।

Naagin 7: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित और टैलेंटेड अदाकारा जेनिफर विंगेट इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से छोटे पर्दे से दूरी बनाए रखने वाली जेनिफर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें 'नागिन' के अवतार में दिखाया गया है। इन तस्वीरों को देखकर फैन्स ये मान बैठे हैं कि जेनिफर जल्द ही एकता कपूर की बहुचर्चित फ्रैंचाइज़ी 'नागिन 7' से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर और खबर के पीछे की पूरी सच्चाई।

क्या जेनिफर विंगेट बनेंगी 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस?

'नागिन' सीरीज टेलीविजन की सबसे सफल फैंटेसी थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी में से एक है। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं, और अब फैन्स को 'नागिन 7' का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें जेनिफर विंगेट को नागिन लुक में दिखाया गया है।इस तस्वीर को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जेनिफर इस फैंटेसी शो के सातवें संस्करण में मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं। खासकर तब जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि एकता कपूर ने नई नागिन के रूप में जेनिफर को फाइनल कर लिया है।

जिन तस्वीरों को आधार बनाकर यह दावा किया जा रहा है, वो असली नहीं हैं। दरअसल, जेनिफर विंगेट की जो फोटो नागिन के रूप में वायरल हो रही है, वह एक फैन-आर्ट है, जिसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से एडिट कर तैयार किया गया है। अब तक न तो जेनिफर विंगेट और न ही एकता कपूर ने इस तरह के किसी भी कन्फर्मेशन या संकेत की पुष्टि की है। साथ ही, 'नागिन 7' की कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान भी नहीं किया गया है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह खबर फिलहाल अफवाहों पर आधारित है।

क्यों वायरल हुई ये खबर?

जेनिफर विंगेट की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। 'नागिन' एक बड़ी और पॉपुलर सीरीज है, ऐसे में दोनों के कॉम्बिनेशन ने लोगों में उत्साह भर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट की ताकत ने फैन-मेड इमेज को ‘रियल’ जैसा बना दिया। 'नागिन' सीरीज की सफलता का एक बड़ा कारण उसकी दमदार स्टार कास्ट रही है। अब तक इन एक्ट्रेसेस ने 'नागिन' का रोल निभाया है:

  • मौनी रॉय – सबसे पहले 'नागिन' बनीं और दर्शकों के दिलों पर छा गईं।
  • निया शर्मा – अपने बोल्ड अंदाज और अभिनय से शो को नया रंग दिया।
  • सुरभि चंदना – दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी गईं।
  • तेजस्वी प्रकाश – 'नागिन 6' में लीड रोल निभाकर शो को लंबे समय तक लोकप्रिय बनाए रखा।

हाल ही में यह खबर भी सामने आई थी कि 'नागिन 7' का टीज़र 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड के दौरान रिलीज किया जाएगा। यह शो 29 जुलाई से ऑनएयर होगा। खास बात यह है कि उसी दिन नागपंचमी का पर्व भी है, जो 'नागिन' जैसे शो के लिए बेहद प्रतीकात्मक माना जाता है।

Leave a comment