Columbus

लालू के बयान पर JDU का पलटवार, कहा - 'ऐसी भाषा से दिक्कत बढ़ेगी, बिहार की जनता समझ चुकी है'

लालू के बयान पर JDU का पलटवार, कहा - 'ऐसी भाषा से दिक्कत बढ़ेगी, बिहार की जनता समझ चुकी है'

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग “जुमला करने वाले” हैं और “जुमला दिवस मनाने” के लिए बिहार आए हैं।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए कटाक्ष ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरे को लेकर लालू यादव ने कहा था कि मोदी सरकार “जुमला दिवस” मनाने के लिए बिहार आई है। उनके इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तीखा पलटवार करते हुए उन्हें कड़ी नसीहत दी है और कहा है कि ऐसी भाषा शैली राजनीति में नुकसान पहुंचा सकती है।

JDU का जवाब: वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देती ऐसी भाषा

JDU नेता रामप्रीत मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें अपनी भाषा और बयानबाजी में संयम रखना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते रहेंगे तो उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेगा। उन्हें समझना चाहिए कि वे खुद सजायाफ्ता हैं, ऐसे में उनकी हर बात पर सवाल उठते हैं।

रामप्रीत मंडल ने आगे कहा कि राजनीति में गरिमा बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी भाषा से न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत छवि प्रभावित होगी, बल्कि उनके परिवार की राजनीतिक स्थिति भी और कमजोर होगी। उन्होंने लालू यादव के परिवार की आंतरिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि “उनके दो बेटे अलग-अलग दिशाओं में राजनीति कर रहे हैं, जो जनता की समझ से परे है। एक बेटा बिहार यात्रा पर निकला है, जो सिर्फ व्यक्तिगत स्वार्थ साधने की कोशिश है।

आराम करें लालू यादव, जनता अब सब समझ चुकी है - रामप्रीत मंडल 

रामप्रीत मंडल ने यह भी कहा कि लालू यादव और उनका परिवार अब बिहार की जनता के हितों की बजाय अपने निजी राजनीतिक हितों को साधने में लगा हुआ है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, अब उन्हें राजनीति से कुछ समय के लिए दूरी बनाकर आराम करना चाहिए। यह उनके और प्रदेश दोनों के लिए बेहतर रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में लालू परिवार की गतिविधियां सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए हैं और बिहार की जनता इसे अच्छे से समझ चुकी है।

JDU ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। रामप्रीत मंडल ने कहा, प्रधानमंत्री ने रेलवे क्षेत्र में निवेश, मखाना बोर्ड की स्थापना और अन्य योजनाओं के जरिए बिहार की जनता को बड़ी सौगातें दी हैं। वे हर समय यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जनता को सुविधा और विकास मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य बिहार के विकास को लेकर स्पष्ट है और जनता ने यह पहचान लिया है कि कौन अपने हित के लिए काम कर रहा है और कौन जनहित के लिए।

Leave a comment