Market This Week: बीते सप्ताह के दौरान करीब 30 स्टॉक्स में 10% या उससे अधिक की तेजी देखने को मिली है। इनमें से 5 से ज्यादा स्टॉक्स ने 15% से ज्यादा की छलांग लगाई, जबकि 2 स्टॉक्स में 20% से अधिक की जोरदार बढ़त दर्ज हुई है।
बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना रहा। नतीजों के मौसम की शुरुआत के साथ ही प्रमुख इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली, लेकिन इस गिरावट के बीच भी कुछ चुनिंदा शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। जहां एक तरफ सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही, वहीं दूसरी तरफ कई मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
पिछले हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 932 अंक यानी 1.11 फीसदी टूटकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 311 अंक यानी 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 25,149 पर बंद हुआ। दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में दबाव बना रहा और निवेशकों को सीमित रिटर्न देखने को मिला।
ब्रॉड मार्केट में भी कमजोरी, दो हफ्ते की तेजी को ब्रेक लगा
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स इस हफ्ते 0.6 फीसदी टूटा, जबकि मिड-कैप और लार्ज-कैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही। इससे पहले मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में दो सप्ताह तक तेजी बनी रही थी, लेकिन इस हफ्ते बाजार की दिशा बदल गई। लार्ज-कैप शेयरों में लगातार दूसरे हफ्ते कमजोरी देखने को मिली।
सेक्टोरल प्रदर्शन: टेलीकॉम और आईटी सेक्टर सबसे कमजोर
सप्ताह के दौरान टेलीकॉम सेक्टर सबसे कमजोर साबित हुआ। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 4.4 फीसदी टूटा। आईटी सेक्टर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 2.7 फीसदी टूटा, जबकि बीएसई मेटल, ऑटो, एनर्जी, तेल और गैस, और पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग 2-2 फीसदी की गिरावट रही।
हालांकि कुछ सेक्टर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत रहा और पावर इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
पेनिनसुला लैंड बना टॉप परफॉर्मर, 39 फीसदी की उछाल
इस सप्ताह सबसे ज्यादा तेजी Peninsula Land के शेयर में देखने को मिली, जो पूरे 39 फीसदी तक बढ़ गया। यह शेयर सप्ताह के सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले स्टॉक्स में रहा और निवेशकों के पोर्टफोलियो को जबरदस्त फायदा पहुंचाया।
Jaiprakash Power Ventures और John Cockerill भी टॉप गेनर
Jaiprakash Power Ventures ने भी निवेशकों को 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। इसके अलावा John Cockerill India के शेयर में भी 19 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। ये दोनों स्टॉक्स टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे और गिरते बाजार के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी।
Dish TV, Shiva Cement और Force Motors में 15-20 फीसदी की तेजी
सप्ताह के दौरान जिन स्टॉक्स में 15 से 20 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई उनमें Dish TV, Shiva Cement और Force Motors के नाम प्रमुख रहे। इन कंपनियों के शेयरों में तेज कारोबार हुआ और निवेशकों का रुझान बना रहा।
इन स्टॉक्स ने 10 से 15 फीसदी का रिटर्न दिया
10 से 15 फीसदी की बढ़त दर्ज करने वाले अन्य शेयरों में Lemon Tree Hotels, Flair Writing, SML Isuzu, Gabriel India, Religare Enterprises, PC Jeweller, Venus Pipes, Medi Assist Healthcare और Transport Corporation के नाम सामने आए।
इन स्टॉक्स ने ब्रॉड मार्केट में गिरावट के बावजूद अपनी पोजिशन मजबूत बनाए रखी और छोटे निवेशकों के लिए एक मौका साबित हुए।
कमजोरी के बावजूद स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट बना रहा
हालांकि बाजार की दिशा इस हफ्ते कमजोर रही, लेकिन स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट लगातार जारी रहा। यानी कुछ शेयरों में तेज खरीदारी और कुछ में गिरावट का सिलसिला बना रहा। इसी वजह से गिरावट के बावजूद कई निवेशकों को फायदा मिला, खासकर उन लोगों को जिन्होंने सही समय पर मजबूत शेयरों को पहचाना।