मथुरा / उत्तर प्रदेश — ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने नंदगांव के नंदबाबा मंदिर के पास एक विशाल “कान्हा रसोई” का निर्माण प्रस्तावित किया है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 10,000 श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत दो करोड़ रुपये होगी और इसे लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।
मुख्य बातें
निर्माण स्थान व सुविधाएँ
यह रसोई नंदबाबा मंदिर के समीप बनेगी और इसमें भोजनालय, भंडार गृह, शौचालय और पेयजल व्यवस्था शामिल होगी। चारों ओर चाहरदीवारी बनाई जाएगी ताकि व्यवस्था संगठित और सुरक्षित हो सके।
भोजन का दायरा
प्रस्तावित योजना के अनुसार रोज़ाना लगभग 10,000 श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं की संख्या
वर्ष 2024 में नंदगांव में लगभग 42.20 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, जिनमें 2,262 विदेशी तीर्थयात्री भी शामिल थे।
स्थिति और प्रशासनिक पहल
ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के सीईओ एस. बी. सिंह ने बताया कि प्रस्ताव तैयार हो चुका है और जल्द ही राज्य सरकार से मंज़ूरी ली जाएगी। इसके अलावा, परियोजना से संबंधित कई संस्थाओं के साथ सहयोग की बातचीत जारी है।