Columbus

Ola Electric के शेयरों में दो दिन में 12% की गिरावट, Goldman Sachs ने दिया नया लक्ष्य

Ola Electric के शेयरों में दो दिन में 12% की गिरावट, Goldman Sachs ने दिया नया लक्ष्य

Ola Electric के शेयर दो दिनों में 12% से ज्यादा टूट गए हैं, जिसकी वजह सॉफ्टबैंक से जुड़ी SVF II ओस्ट्रिच (DE) एलएलसी द्वारा हिस्सेदारी बेचना है। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए ₹72 का नया टारगेट दिया है। कंपनी ने PLI योजना की मंजूरी पाई है और नए वाहन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है।

Goldman Sachs Target: Ola Electric के शेयरों में हाल ही में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार, 5 सितंबर को यह स्टॉक 6% गिरकर ₹60.58 पर बंद हुआ, जिससे दो दिनों में कुल गिरावट 12% से अधिक हो गई। गिरावट की मुख्य वजह सॉफ्टबैंक की इकाई SVF II ओस्ट्रिच (DE) एलएलसी द्वारा हिस्सेदारी बेचना है, जिससे उनकी हिस्सेदारी 17.83% से घटकर 15.68% रह गई। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी पर ‘खरीदें’ की रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹72 का टारगेट दिया है। कंपनी ने बैटरी प्रोजेक्ट की क्षमता घटाकर 5 गीगावाट कर दी है और PLI योजना की मंजूरी मिलने के बाद अगले साल नए स्कूटर मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

सॉफ्टबैंक से जुड़ी कंपनी ने बेची हिस्सेदारी

शेयर में आई इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण सॉफ्टबैंक से जुड़ी कंपनी एसवीएफ II ओस्ट्रिच (DE) LLC द्वारा हिस्सेदारी बेचना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई से 2 सितंबर के बीच 94.9 मिलियन इक्विटी शेयरों का लेन-देन हुआ। इस दौरान सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी 17.83 प्रतिशत से घटकर 15.68 प्रतिशत पर आ गई। बड़ी मात्रा में हिस्सेदारी बिकने की खबर के बाद बाजार में दबाव बढ़ा और निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी।

हाल की तेजी और अब की सुस्ती

दिलचस्प बात यह है कि अगस्त 22 से सितंबर 3 के बीच महज छह ट्रेडिंग सेशनों में Ola Electric के शेयरों ने 46 प्रतिशत तक की शानदार बढ़त दर्ज की थी। इस दौरान निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा था और स्टॉक में जबरदस्त वॉल्यूम के साथ तेजी देखने को मिली। लेकिन सितंबर के पहले हफ्ते में अचानक बिकवाली का दौर शुरू हो गया। बीते पांच ट्रेडिंग दिनों में से तीन दिन शेयर लाल निशान में बंद हुआ है।

गोल्डमैन सैक्स का भरोसा कायम

गिरावट के बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने Ola Electric पर ‘खरीदें’ की रेटिंग बरकरार रखी है। कंपनी ने स्टॉक का नया प्राइस टारगेट 72 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि फिलहाल शेयर में उतार-चढ़ाव जरूर है, लेकिन लंबे समय में कंपनी के पास विकास की संभावनाएं बनी हुई हैं।

कारोबार में बदलाव 

Ola Electric ने अपने बैटरी सेल निर्माण प्रोजेक्ट में बदलाव की घोषणा की है। पहले कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 20 गीगावाट क्षमता हासिल करने का था। लेकिन अब इसे घटाकर 5 गीगावाट कर दिया गया है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला कंपनी की रणनीति और पूंजीगत व्यय को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए लिया गया है।

PLI योजना से मिलेगी मदद

कंपनी को अपने जनरेशन-3 वाहन मॉडल के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना की मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से मिलने वाले प्रोत्साहन से ओला इलेक्ट्रिक को अपने उत्पादन और कारोबार के विस्तार में मजबूती मिलेगी। कंपनी अगले साल की शुरुआत में परफॉर्मेंस स्कूटर की नई सीरीज लॉन्च करने की योजना बना रही है।

फिलहाल शेयर 60.58 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो इसके IPO मूल्य 76 रुपये से काफी नीचे है। बाजार जानकारों का कहना है कि बड़े निवेशकों की हिस्सेदारी में बदलाव और कारोबारी योजनाओं में किए गए संशोधन का असर स्टॉक पर दिख रहा है।

Leave a comment