रोड पर लुटेरों का आतंक, बी टेक की स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर मोबाइल छीनने में ऑटो से निचे गिराया।
पहले की मोबाईल झपटने की कोशिश, नाकाम रहा तो लड़की को खिंच कर निचे गिरा दिया।
हम सब आये इस तरह की ख़बरें सुनते ही रहते हैं, और हम्मे से ज्यादा अब इसके आदि हो गए हैं, पर शायद हम सब कुछ गलतियां कर रहें हैं। हमें इस ख़याल से अब बहार निकलना होगा की दूसरों के साथ या दूसरों के बच्चों के साथ घटित हुई घटनाएं हमारी समस्या नहीं हैं। प्रशाशन तो धीरे धीरे इस तरह के बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने में असफल होता दिखाई दे रहा है।
ताजा दुखद घटना गाजियाबाद में हाईटेक इंस्टिट्यूट के करीब NH-9 पर एक लड़की के साथ घटीत हुई है, जहाँ बदमाशों ने ऑटो से जा रही लड़की के मोबाइल पर झपट्टा मारा जब लड़की ने खतरे को भाप लिया और मोबाइल को जोर से पकड़ लिया तो बदमाशों ने लड़की का हाथ खींचकर उसे ऑटो से निचे गिरा दिया। चलती ऑटो से निचे गिर जाने के कारन लड़की के सर में गंभीर चोटें आई हैं और वो इस समय अस्पताल में वेंटिलेटर पर है।
पीड़ित लड़की 19 साल की स्टूडेंट हैं जो की बी टेक की पढ़ाई कर रही है, जानकारी के अनुसार वह हापुड़ की रहनेवाली है और उनका नाम कीर्ति है। अभी करीब महीने भर पहले ही कीर्ति का ABES कॉलेज गाजियाबाद में दाखिला हुआ था, कीर्ति का एडमिशन कंप्यूटर साइंस ( बीटेक ) में हुआ था।
ख़बरों के अनुशार फ्राइडे को कीर्ति अपने एक दोस्त दीक्षा के साथ ऑटो से घर जाने के लिए निकली थी, कालेज से बस कुछ ही दुरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाईल छीनने की कोशिश की और जब असफल रहे तो उसका हाथ खिंचकर चलती ऑटो से निचे गिरा दिया, कीर्ति चलती ऑटो से सड़क पर सर के बल गिर गई जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई है।
कीर्ति की दोस्त जो उसके साथ थी ने ऑटो चालक की मदत से उसे घायल अवस्था में हापुड़ के अस्पताल पहुंचाया वंहा से उसे गाजियाबाद के अस्पताल ले गए। हमारी जानकारी के मुताबिक़ देर रात कीर्ति की सर्जेरी हुई हैं और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है, लड़की की हालत नाजुक बानी हुई है।
पुलिस ने 2 बदमाशों में से एक को अरेस्ट कर लिया है, उसका नाम बलवीर है और दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने सिर्फ लूट का मामला दर्ज किया है जिससे लोगों में कुछ आक्रोश भी है, क्या इस तरह लड़की की जान से खेलना सिर्फ लूट का मामला है ? परिजन इस बात से काफी नाराज हैं।
बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं, ऐसा लगता है की उन्हें किसी बात का डर नहीं है, प्रशाशन की तरफ से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए चिता नामक बाइक को उतारा गया है, जानकारी के मुताबिक़ इस समय करीब 185 चिता बाइक 24 घंटे तैनात है फिर भी इस तरह बदमाशों के हौसले बुलंद होना समाज के लिए चिंता का विषय तो हैं ही साथ साथ प्रशासन की नाकामी भी है।
अगर आप subkuz.com के लिए लिखना चाहते हैं तो हमें अपना बायो डाटा [email protected] पर भेजें। subkuz.com दुनियां की पहली मल्टीसिटी न्यूज़ पोर्टल है, जो की एक साथ कई छोटे और बड़े शहरों से खबरें प्रकाशित करती है, subkuz.com अपने worldwide नेटवर्क द्वारा आपतक सटीक और गुणवत्ता भरे खबरें पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने आसपास की खबरें अगर आप हमें भेजना चाहतें हैं तो [email protected] पर भेजें अभी subkuz.com सिर्फ हिंदी भाषा में कंटेंट स्वीकार करता है।