बिग बॉस 19 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और प्रीमियर की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस बार कौन-कौन से चेहरे इस विवादित रिएलिटी शो का हिस्सा बनने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' एक बार फिर सुर्खियों में है। शो का प्रीमियर जल्द ही होने वाला है और दर्शक बेसब्री से जानना चाह रहे हैं कि इस बार किन सेलेब्रिटीज की एंट्री घर में होने वाली है। इन्हीं कयासों के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा का नाम सामने आया है। अफवाहें थीं कि वह इस बार बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन सकती हैं, लेकिन खुद एक्ट्रेस ने इस पर बड़ा बयान देकर सच्चाई साफ कर दी है।
कौन हैं मालवी मल्होत्रा?
मालवी मल्होत्रा दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक मशहूर और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। वे जल्द ही अपनी नई फिल्म 'जेनमा नक्षत्रम' में नजर आने वाली हैं, जिसका हिंदी वर्जन भी जल्द रिलीज होने वाला है। यह फिल्म तमिल इंडस्ट्री में पहले ही काफी चर्चा बटोर चुकी है। मालवी ने न सिर्फ अभिनय से, बल्कि अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से भी लाखों फैंस का दिल जीता है।
बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर क्या बोलीं मालवी?
हाल ही में बॉलीवुड लाइफ हिंदी को दिए गए एक इंटरव्यू में मालवी मल्होत्रा ने 'बिग बॉस 19' को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा
'मुझे नहीं लगता कि मैं बिग बॉस में जा पाऊंगी। फिलहाल मेरे पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर मैं काम कर रही हूं। और अगर देखा जाए तो शो का फॉर्मेट मेरी पर्सनैलिटी को सूट नहीं करता।'
मालवी ने आगे कहा
'शायद मैं इस शो में परफॉर्म भी नहीं कर पाऊं। लेकिन भविष्य में अगर मुझे बिग बॉस का ऑफर मिला, तो एक बार जरूर सोचूंगी।'
इस बयान से यह साफ हो गया है कि फिलहाल मालवी बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं, लेकिन आने वाले समय में वे इस शो को लेकर अपना विचार बदल सकती हैं।
हॉरर थ्रिलर 'जेनमा नक्षत्रम' में निभा रहीं हैं दमदार किरदार
बात करें मालवी की आने वाली फिल्म की, तो 'जेनमा नक्षत्रम' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग के अनुभव के बारे में उन्होंने बताया: इस फिल्म की शूटिंग काफी चुनौतीपूर्ण रही। हम रात में शूट किया करते थे, जिससे मेरा पूरा रुटीन बिगड़ गया था। हालांकि, मुझे कभी शूटिंग के दौरान डर नहीं लगा, लेकिन एक सीन में कुछ ऐसा हुआ कि मैं वाकई घबरा गई थी।
इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसमें एक डॉग ने भी अभिनय किया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाने की उम्मीद है। मालवी ने खुलासा किया कि फिल्म में एक खास कुत्ते का किरदार है, जो कहानी में अहम मोड़ लाता है। उन्होंने कहा:
'जब दर्शक फिल्म देखेंगे, तो अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। कहानी में सस्पेंस और सरप्राइज भरपूर हैं।'
हालांकि मालवी मल्होत्रा ने अभी शो में एंट्री की बात से इनकार किया है, लेकिन उनके फैंस अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद आखिरी समय में कोई ट्विस्ट आए और ये ग्लैमर डॉल सलमान खान के शो में नजर आ जाएं।