Pune

Smartworks IPO: पहले दिन कैसा रहा रिस्पॉन्स? जानिए सब्सक्रिप्शन और GMP अपडेट

Smartworks IPO: पहले दिन कैसा रहा रिस्पॉन्स? जानिए सब्सक्रिप्शन और GMP अपडेट

Smartworks Coworking का IPO बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा। इश्यू खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड होना शुरू हो गए हैं।

देश में ऑफिस कल्चर तेजी से बदल रहा है और इसी बदलाव को लीड कर रही है Smartworks Coworking Spaces Limited. कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 10 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह इश्यू 14 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और ब्रोकरेज रिपोर्ट्स को देखते हुए इस IPO को लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्सुकता दिख रही है.

इश्यू से जुड़ी अहम बातें

Smartworks IPO के तहत कंपनी ने कुल ₹582.56 करोड़ जुटाने का टारगेट रखा है. इसमें ₹445 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि ₹137.56 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए आएंगे. कंपनी ने प्राइस बैंड ₹387 से ₹407 प्रति शेयर तय किया है. लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी.

पहले दिन का सब्सक्रिप्शन डेटा

IPO के पहले दिन यानी 10 जुलाई को दोपहर 12:18 बजे तक कुल 19 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका था. रिटेल कैटेगरी में 0.25 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 29 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी थी. सब्सक्रिप्शन का यह ट्रेंड बताता है कि निवेशकों में शुरुआती प्रतिक्रिया बेहतर रही है.

ग्रे मार्केट में भी हलचल

IPO खुलने से पहले ही स्मार्टवर्क्स के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर चुके हैं. मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार, शेयर ₹29 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग से पहले इस स्टॉक को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं.

कंपनी क्या करती है?

Smartworks Coworking Spaces भारत की प्रमुख ऑफिस मैनेजमेंट और फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है. यह कंपनियों और मल्टीनेशनल कॉरपोरेट्स को कस्टमाइज्ड ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है. कंपनी के पास देशभर में कई बड़े मेट्रो शहरों में ऑफिस सेंटर्स हैं, जो लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट्स पर चलते हैं.

बिजनेस मॉडल की खासियत

Smartworks का बिजनेस मॉडल स्केलेबल और कॉस्ट एफिशिएंट माना जा रहा है. कंपनी ने हाल के वर्षों में ऑपरेटिंग खर्चों को इंडस्ट्री एवरेज से काफी नीचे रखा है. इसके साथ ही कंपनी फिट-आउट-एज़-ए-सर्विस, वैल्यू-एडेड सर्विस और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन के जरिए अपनी इनकम को डायवर्सिफाई कर रही है.

स्मार्टवर्क्स के बिजनेस स्ट्रेंथ

  • किफायती ऑफिस ऑपरेशन मॉडल
  • प्रमुख शहरों में मजबूत उपस्थिति
  • MNC बेस्ड लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स
  • वैल्यू-एडेड सर्विसेज की पेशकश
  • टेक्नोलॉजी से लैस ऑफिस सॉल्यूशन
  • मैनेजमेंट टीम का अच्छा अनुभव

आने वाले दिनों की टाइमलाइन

घटना                                                                 तारीख
IPO खुलने की तारीख                                         10 जुलाई 2025
IPO बंद होने की तारीख                                      14 जुलाई 2025
अलॉटमेंट की संभावित तारीख                              15 जुलाई 2025
रिफंड प्रोसेस शुरू                                              16 जुलाई 2025
डीमैट में शेयर क्रेडिट                                          16 जुलाई 2025
संभावित लिस्टिंग डेट                                           17 जुलाई 2025
UPI मंडेट कन्फर्मेशन की अंतिम समयसीमा          14 जुलाई 2025 शाम 5 बजे

पिछले वित्त वर्ष का प्रदर्शन

Smartworks की टॉपलाइन में बीते तीन वर्षों में लगातार ग्रोथ देखी गई है. हालांकि, EBITDA लेवल पर कंपनी मुनाफे में है लेकिन नेट लेवल पर नया अकाउंटिंग स्टैंडर्ड लागू होने के चलते घाटा दर्ज किया गया है. इसके पीछे ROU असेट्स और फिक्स्ड लीज लायबिलिटी एक बड़ी वजह रही है.

Leave a comment