Columbus

उमर अब्दुल्ला ने साबरमती आश्रम में दी गांधी को श्रद्धांजलि, चरखा चलाकर याद किए विचार

उमर अब्दुल्ला ने साबरमती आश्रम में दी गांधी को श्रद्धांजलि, चरखा चलाकर याद किए विचार

गुजरात दौरे पर पहुंचे उमर अब्दुल्ला ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चरखा चलाया और कहा कि गांधी की शिक्षाएं आज भी हमें दिशा देती हैं।

Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, उनकी प्रतिमा पर खादी की माला अर्पित की और प्रतीकात्मक रूप से चरखा भी चलाया।

गांधी विचार आज भी प्रासंगिक: उमर अब्दुल्ला

साबरमती आश्रम के अपने दौरे को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

"अहमदाबाद की मेरी यात्रा अब पूरी हुई। साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन कर मैं खुद को गौरवान्वित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें सही रास्ता दिखाती हैं, जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं।"

गांधी के लोकतंत्र के विचार पर दिया जोर

उमर अब्दुल्ला ने गांधी जी के एक विचार को साझा करते हुए लिखा, "सच्चा लोकतंत्र केंद्र में बैठे 20 लोगों से नहीं चलता। इसे गांव-गांव के लोगों द्वारा नीचे से चलाना होता है।" उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इस विचार को अपनाने की ज़रूरत पहले से कहीं अधिक है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध का भी किया दौरा

उमर अब्दुल्ला का यह गुजरात दौरा तीन दिनों का रहा। बुधवार से शुरू हुए इस दौरे के दूसरे दिन उन्होंने नर्मदा जिले में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध का भी दौरा किया। ये दौरे केवल औपचारिक नहीं रहे, बल्कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से गुजरात के टूर ऑपरेटर्स से भी संवाद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला के इस दौरे पर प्रतिक्रिया दी और इसे एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने X पर लिखा,

"कश्मीर से केवड़िया तक! उमर अब्दुल्ला जी का साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ना और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा देखकर अच्छा लगा। उनका यह दौरा एकता का संदेश देता है और देशवासियों को भारत के अलग-अलग हिस्सों की सैर के लिए प्रेरित करेगा।"

Leave a comment