Pune

वर्धा में ट्रेन की सीट को लेकर दो गुटों में खूनी भिड़ंत, युवकों ने चलाए ब्लेड

वर्धा में ट्रेन की सीट को लेकर दो गुटों में खूनी भिड़ंत, युवकों ने चलाए ब्लेड

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सीट को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। एस-1 कोच में सफर कर रहे दो यात्रियों के बीच हुई कहासुनी ने अचानक इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों ने एक-दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। घटना में दोनों घायल हुए और यात्रियों के बीच दहशत फैल गई।

सीट विवाद ने लिया हिंसक मोड़

रविवार को अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में छत्तीसगढ़ निवासी नरेश कुमार वर्मा अपनी आरक्षित सीट पर बैठे थे। इसी दौरान धमनगांव स्टेशन से चढ़े आशीष मिसाल ने उनकी सीट पर जबरन कब्जा कर लिया। जब नरेश ने सीट खाली करने को कहा तो बहस छिड़ गई, जो कुछ ही पलों में हाथापाई और फिर ब्लेड से हमले में तब्दील हो गई। ब्लेड से हुए वार में दोनों यात्री घायल हो गए, जिससे कोच में मौजूद अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

रेलवे पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हरकत में आया। पुलगांव स्टेशन से एएसआई गजभिये तुरंत ट्रेन में सवार हुए और आरोपी आशीष को हिरासत में ले लिया। वर्धा स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर छेदीलाल कनौजिया की देखरेख में जवान प्रीति सहारे और टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस घटना ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में ब्लेड जैसे धारदार हथियार के साथ यात्रा करना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों यात्रियों से पूछताछ जारी है।

Leave a comment