Columbus

आरती सिंह ने बयां किया संघर्ष और आत्मविश्वास की कमी का दर्द: कहा- 'टूटी-फूटी इंग्लिश, मोटी-मोटी कहकर चिढ़ाते थे'

आरती सिंह ने बयां किया संघर्ष और आत्मविश्वास की कमी का दर्द: कहा- 'टूटी-फूटी इंग्लिश, मोटी-मोटी कहकर चिढ़ाते थे'

कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जहां उनका एक्टिंग करियर लगातार आगे बढ़ रहा है, वहीं वह सोशल मीडिया या इंटरव्यूज़ के जरिए अपनी निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर खुलकर बात करती रही हैं।

एंटरटेनमेंट: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने हाल ही में अपने संघर्षों और जीवन की चुनौतियों को लेकर एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में आरती ने बचपन से लेकर आज तक की व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जर्नी के कई पहलुओं को उजागर किया है। उनका यह इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है।

आरती सिंह ने पोस्ट में लिखा कि बचपन से ही उन्हें आत्मविश्वास की भारी कमी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया, 

'स्कूल में मुझे सब मोटी-मोटी कहकर बुलाते थे। तब लव योरसेल्फ वाला दौर नहीं था। तब हम खुद को दुनिया की नजरों से देखते थे, अपने आप को कम आंकते थे।' 

उन्होंने बताया कि वो हमेशा दूसरी लड़कियों की तुलना में खुद को कमजोर समझती थीं। न सिर्फ शारीरिक बनावट को लेकर, बल्कि इंग्लिश बोलने की क्षमता को लेकर भी उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ा।

'टूटी-फूटी इंग्लिश' और खुद को खो देने का डर

आरती ने आगे लिखा कि उन्हें लंबे समय तक इंग्लिश बोलने में कठिनाई रही। मेरी इंग्लिश टूटी-फूटी थी। मुझे नहीं पता था कि ज़िंदगी में क्या करना है। लेकिन भगवान ने मेरा हाथ पकड़ा और मैं इस इंडस्ट्री में आई। इस लाइन में आरती ने अपने शुरुआती करियर संघर्षों को बेहद सच्चाई के साथ प्रस्तुत किया। आरती सिंह को सबसे अधिक पहचान रियलिटी शो बिग बॉस 13 से मिली। शो में उनके भावनात्मक और ईमानदार स्वभाव को दर्शकों ने पसंद किया। लेकिन आरती का दर्द यही है कि बिग बॉस के बाद भी उन्हें अच्छे और निरंतर काम के मौके नहीं मिल सके।

उन्होंने लिखा, लोग कहते थे काम अच्छा करती है लेकिन काम मिला नहीं। आज भी सोचती हूं कि कमी क्या है? किस्मत या टैलेंट? लेकिन मैंने तब भी हिम्मत नहीं हारी थी और अब भी नहीं हारती।

'खूबसूरत दिखना ही सब कुछ नहीं'

आरती का मानना है कि सोशल मीडिया के इस दौर में केवल खूबसूरत दिखना और रील्स बनाना ही सफलता की पहचान नहीं है। उन्होंने लिखा, “हम सब अपनी-अपनी जंग लड़ रहे हैं, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। इसलिए हमेशा विनम्र रहो और उस चीज़ के लिए शुक्रगुजार रहो जो तुम्हारे पास है। अपने पोस्ट के अंत में आरती सिंह ने लिखा, मैं आज जहां हूं, खुद पर गर्व करती हूं। जब भगवान आपको अवॉर्ड दें, तो उसे स्वीकार करना सीखो। मेरे गुरुजी ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया और भगवान मुझे बहुत प्यार करते हैं, क्योंकि मैं भगवान की ही बेटी हूं।

प्रेरणादायक हैं आरती की बातें

आरती सिंह की ये बातें उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जो आत्म-संदेह, अस्वीकार्यता और सामाजिक दबाव का सामना कर रहे हैं। आरती की यह कहानी बताती है कि कैसे आत्मविश्वास की कमी, समाज की आलोचनाएं और असफलताएं भी आपको रोक नहीं सकतीं, अगर आपके इरादे मजबूत हों।आरती के इस पोस्ट पर उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भावुक हो गए। कई सेलेब्रिटीज़ ने उनकी ईमानदारी और संघर्ष को सलाम किया और उनके साहस को प्रेरणादायक बताया।

Leave a comment