अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला, टोटी चोरी मामले की याद दिलाई। GST कटौती और शिक्षा-रोजगार पर कहा, जनता को न्याय मिलेगा। सपा सरकार बनने पर क्वालिटी एजुकेशन और रोजगार सुनिश्चित होंगे।
UP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 'टोटी चोरी' का मामला उनके लिए कभी नहीं भूला जा सकता। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह केवल उनकी व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है बल्कि जनता की आवाज है।
अखिलेश यादव ने इस मामले में सरकार के ताकतवर अधिकारी अवनीश अवस्थी का नाम लिया और कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के जिम्मेदार अधिकारी और सरकार दोनों हैं। सपा मुखिया ने जोर देकर कहा कि यह बात सरकार और उनके अधिकारी दोनों को जान लेनी चाहिए।
बीजेपी पर चुनावी तिकड़ी का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि वे जन्माष्टमी के दिन से ही बीजेपी सरकार के जाने के दिनों की गिनती कर रहे हैं और अब केवल 493 दिन शेष हैं। उन्होंने दावा किया कि इस सरकार की सत्ता टिकाने के लिए उनके पास एक चुनावी तिकड़ी है, जिसमें शामिल हैं – अधिकारी, सरकार और चुनाव आयोग। अगर चुनाव आयोग भी पक्षपाती होता है तो जनता किससे न्याय मांगेगी। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के अधिकारी गुपचुप कोड भेजते हैं ताकि बीजेपी के वोट बढ़ सकें।
GST (Goods and Services Tax) कटौती पर सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में GST की दरों में कटौती पर सवाल उठाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि केवल बिहार चुनाव को देखते हुए ही GST कम की गई है। लेकिन इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं होगा और मुनाफाखोरी (Profit) कम नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी फायदे के लिए यह कदम उठाया गया है, जनता इसे पहले ही समझ चुकी है। अखिलेश ने कहा कि सरकार केवल दिखावा करती है, पर वास्तविक नीतियां जनता के हित में नहीं हैं।
शिक्षक दिवस पर संकल्प
अखिलेश यादव ने शिक्षक दिवस के मौके पर घोषणा की कि सपा सरकार बनने पर शिक्षा और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उनका कहना था कि वर्तमान सरकार बच्चों को पढ़ाई करने से रोक रही है और 27,000 प्राइमरी स्कूल बंद कर चुकी है। 69,000 शिक्षक भर्ती के लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है। सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education) सुनिश्चित होगी और लोग सम्मानजनक नौकरी और बेहतर जीवन जी सकेंगे।
संगठन की आलोचना
अखिलेश यादव ने बाराबंकी में हुए लाठीचार्ज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है, लेकिन उसके संगठन में बच्चों के लिए किए जाने वाले दमन (Suppression) से दुख होता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई' का जिक्र करते हुए कहा कि यह किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंताजनक है।