एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा और इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 7 टीमों ने अपनी स्क्वाड पहले ही घोषित कर दी थी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होगा और इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग और ओमान शामिल हैं। यूएई ने अब अपने 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और टीम की कप्तानी मोहम्मद वसीम को सौंपी गई है।
यूएई की टीम में दो खिलाडियों की वापसी
यूएई की टीम में इस बार दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज मतीउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह को स्क्वाड में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में यूएई में खेले गए ट्राई सीरीज के लिए चुना नहीं गया था, लेकिन एशिया कप के लिए इनकी उपलब्धता टीम को मजबूती प्रदान करेगी।
यूएई इस टूर्नामेंट में 9 साल के बाद वापसी कर रही है और घरेलू मैदान पर अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखती है। खासकर जुनैद सिद्दीकी की गेंदबाजी पर सबसे अधिक नजरें रहेंगी।
यूएई का ग्रुप-ए शेड्यूल
यूएई की टीम ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ है। ग्रुप स्टेज में उनका पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर भारत के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम का दूसरा मैच 15 सितंबर को ओमान से और तीसरा मैच 17 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। टूर्नामेंट के घरेलू मैदान पर खेलते हुए यूएई की टीम को अपने अनुभवहीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भरोसा रहेगा, वहीं कप्तान मोहम्मद वसीम की रणनीति और नेतृत्व टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे।
यूएई टीम का पूरा स्क्वाड
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद ज़ोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।