Pune

Avika Gor ने 28 साल की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक बिखेरा जलवा, हिना खान-शिवांगी जोशी को भी छोड़ा पीछे

Avika Gor ने 28 साल की उम्र में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक बिखेरा जलवा, हिना खान-शिवांगी जोशी को भी छोड़ा पीछे

अविका गोर ने ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी की भूमिका निभाकर भारतीय घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। इस शो के जरिए वह टीवी की सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट बन गईं और उन्हें हर उम्र के दर्शकों का प्यार मिला। 

Avika Gor Success Story: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी अविका गौर (Avika Gor) आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। मात्र 28 साल की उम्र में अविका गौर ने जिस मुकाम को छुआ है, वहां तक पहुंचने में लोगों को सालों लग जाते हैं। एक्टिंग के साथ-साथ एडिटिंग और डायरेक्शन में भी वह अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं। 

अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री की कई दिग्गज एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें हिना खान और शिवांगी जोशी जैसी टॉप एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है।

'बालिका वधू' से घर-घर में बनीं 'छोटी आनंदी'

अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई में हुआ था। गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली अविका ने महज 11 साल की उम्र में 'राजकुमार आर्यन' से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली कलर्स चैनल के सुपरहिट शो 'बालिका वधू' से, जिसमें उन्होंने 'छोटी आनंदी' का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना ली। इसके बाद उन्होंने 'ससुराल सिमर का' और 'लाड़ो - वीरपुर की मर्दानी' जैसे हिट टीवी शोज से भी अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाई।

साउथ फिल्मों में भी जमाया सिक्का

टीवी पर पहचान बनाने के बाद अविका ने फिल्मों की ओर रुख किया। उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Tollywood) में कदम रखा और 2013 में 'उय्याला जंपाला' से डेब्यू किया। इस फिल्म को नागार्जुन ने प्रोड्यूस किया था और यह फिल्म हिट रही। इसके बाद अविका ने 'लक्ष्मी रावे मां इंतिकी', 'सिनेमा चूपिस्ता मावा', और 'एक्काडिकी पोथावु चिन्नवड़ा' जैसी कई तेलुगु फिल्मों में काम किया।

साउथ फिल्मों को लेकर अविका ने कहा था कि यह उनका सोच-समझकर लिया गया फैसला था ताकि वो अपनी इमेज को मजबूत कर सकें और एक अच्छी शुरुआत कर सकें।

बॉलीवुड में भी दिखाया टैलेंट

अविका ने बॉलीवुड में विक्रम भट्ट की फिल्म '1920: हॉरर ऑफ द हार्ट' से डेब्यू किया। इसके अलावा वह हाल ही में 'ब्लडी इश्क' में भी नजर आईं, जिसमें उनके साथ लीड रोल में वर्धन पुरी थे। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, अविका गौर ने डायरेक्शन और एडिटिंग में भी अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने खुद के प्रोडक्शन में 3 फिल्में प्रोड्यूस की हैं। 

अविका ने अपने टैलेंट के बारे में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में बताया था कि वह 'बर्लिन फिल्म फेस्टिवल' में नॉमिनेट होने वाली सबसे यंग एक्ट्रेस रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने 'ससुराल सिमर का' के को-एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिल चुका है। अविका ने बताया था कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हो चुकी है।

हिना खान और शिवांगी जोशी से क्यों आगे हैं अविका गौर?

जहां हिना खान और शिवांगी जोशी जैसी एक्ट्रेसेस सिर्फ एक्टिंग तक सीमित रही हैं, वहीं अविका गौर ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपनी प्रतिभा को साबित किया है। इतनी कम उम्र में इस लेवल तक पहुंचना उनके टैलेंट और मेहनत को दर्शाता है। इसलिए आज वह उन एक्ट्रेसेस से कहीं आगे निकल चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अविका गौर की कुल संपत्ति 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अविका के पास मुंबई में खुद का आलीशान घर है और वह सोशल मीडिया ब्रांडिंग और विज्ञापन से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।

Leave a comment