Columbus

Train Cancelled: गोरखपुर रूट पर मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled: गोरखपुर रूट पर मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

देश में रोज़ाना लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं और रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। हालांकि कभी-कभी ट्रैक मेंटेनेंस या इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के कामों के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ता है।

गोरखपुर: रेलवे ने गोरखपुर रूट पर मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के चलते कई ट्रेनों को रद्द (Cancelled) कर दिया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अगले कुछ दिनों में सफर से पहले ट्रेन स्टेटस (Train Status) जरूर चेक करें ताकि उन्हें सफर में कोई असुविधा न हो। देश में रेलवे को “लाइफलाइन ऑफ इंडिया” कहा जाता है। रोज़ाना लाखों लोग लंबी और छोटी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनों पर निर्भर करते हैं। लेकिन कभी-कभी ट्रैक मेंटेनेंस, ओवरब्रिज या वॉशिंग पिट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार कार्यों के कारण ट्रेन संचालन में बदलाव करना पड़ता है।

क्यों कैंसिल हुईं ट्रेनें?

पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन के ओल्ड वॉशिंग पिट नंबर 1 और 2 के पुनर्निर्माण और मेंटेनेंस कार्य के लिए ब्लॉक अवधि बढ़ा दी है। इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled), शॉर्ट टर्मिनेट (Short Terminate) या शॉर्ट ओरिजिनेट (Short Originate) किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव यात्रियों की सुरक्षा (Safety) और संचालन सुधार (Operational Efficiency) के लिए जरूरी हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-दिल्ली समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे 26 से 28 फरवरी 2025 के बीच अपनी ट्रेन यात्रा से पहले ऑनलाइन ट्रेन स्टेटस और अपडेट्स की जानकारी लें।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 05057 गोरखपुर–दिल्ली स्पेशल 26 फरवरी तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 05058 दिल्ली–गोरखपुर स्पेशल 27 फरवरी तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 फरवरी तक कैंसिल
  • ट्रेन नंबर 05054 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर स्पेशल 28 फरवरी तक कैंसिल

शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग छोटे किए हैं या शुरुआती/आखिरी स्टेशन बदले हैं.

  • ट्रेन नंबर 01027 दादर–गोरखपुर स्पेशल: मऊ जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट, 26 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर–दादर स्पेशल: मऊ से चलेगी, 28 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 22921 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस: बलरामपुर तक, 22 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस: बलरामपुर से शुरू, 24 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 15031 गोरखपुर–लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस: गोमतीनगर तक, 24 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 15032 लखनऊ जं.–गोरखपुर एक्सप्रेस: गोमतीनगर से शुरू, 24 फरवरी तक

विस्तारित मार्ग वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर: गोंडा तक बढ़ाई गई, 27 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस: गोंडा से चलेगी, 1 मार्च तक
  • ट्रेन नंबर 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर: आजमगढ़ तक बढ़ाई गई, 27 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस: आजमगढ़ से चलेगी, 28 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 19409 साबरमती–गोरखपुर: थावे तक बढ़ाई गई, 26 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 19410 गोरखपुर–साबरमती: थावे से चलेगी, 28 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस: बढ़नी तक बढ़ाई गई, 26 फरवरी तक
  • ट्रेन नंबर 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस: बढ़नी से चलेगी, 28 फरवरी तक

Leave a comment