Columbus

Factory Fire in Gujarat: भरूच फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां, अभी तक कोई हताहत नहीं

Factory Fire in Gujarat: भरूच फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां, अभी तक कोई हताहत नहीं

गुजरात के भरूच में संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में भीषण आग लगी, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटीं। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है।

Factory Fire: गुजरात के भरूच जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और 15 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। अच्छी खबर यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

भरूच के पानोली GIDC में लगी आग

यह हादसा भरूच जिले के पानोली GIDC इलाके में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि धुएं के गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे थे। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल बन गया।

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही भरूच समेत आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कुल 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। फायर कर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि लपटें फैक्ट्री के अन्य हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों तक न पहुंचें। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि इसे पूरी तरह काबू में करने में समय लग सकता है।

जानमाल का नुकसान नहीं।

सबसे राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी कर्मचारी या आम नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी मजदूरों और स्टाफ को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, फैक्ट्री को कितना नुकसान हुआ है, यह आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी तक की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री के बड़े हिस्से को आग ने नुकसान पहुंचाया है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट, केमिकल रिएक्शन या अन्य तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। जांच टीम जल्द ही इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।

गुजरात के औद्योगिक इलाकों में फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं। इससे पहले इसी साल 2 अप्रैल को बनासकांठा जिले के दीसा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ था। उस घटना में 21 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने फैक्ट्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a comment