कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस बयान को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी तीखा हमला बोला है।
UP Politics: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के OBC वर्ग को लेकर दिए गए बयान पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस और एनडीए, दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी राजनीति “दिल में कुछ और, जुबान पर कुछ और” वाली है।
मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियों ने हमेशा से दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों (OBC) के हक को दबाया है, और अब केवल सत्ता की भूख के चलते ये वर्गों की बात कर रहे हैं।
मायावती का बयान: कांग्रेस की कथनी-करनी में फर्क
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा OBC, SC और ST समाज के साथ छल किया है। उन्होंने लिखा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह स्वीकार करना कि देश के विशाल OBC समाज को उनका संवैधानिक हक नहीं मिला, कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस की राजनीति दिल में कुछ और, जुबान पर कुछ और जैसी स्वार्थ की राजनीति है।
BSP सुप्रीमो ने कांग्रेस पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न न देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने लिखा: देश की आज़ादी के बाद लगभग 40 वर्षों तक OBC को आरक्षण न देना, डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित न करना, और सरकारी नौकरियों में भारी बैकलॉग रखना—ये सभी कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता के उदाहरण हैं।
एनडीए पर भी साधा निशाना
मायावती ने बीजेपी और एनडीए को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सत्ता में रहते हुए बीजेपी भी उसी ‘दोहरे चरित्र’ वाली राजनीति का प्रदर्शन कर रही है, जैसा कांग्रेस ने दशकों तक किया। एनडीए का चाल-चलन भी कांग्रेस जैसा ही दोहरा और बहकाने वाला है। सत्ता में आने के बाद इन्हें बहुजनों की याद आती है, लेकिन नीयत और नीति में खोट बरकरार रहता है।
मायावती ने आगे लिखा कि कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी जैसी जातिवादी पार्टियां बहुजन समाज को हमेशा राजनीतिक और आर्थिक रूप से गुलाम बनाए रखने का प्रयास करती रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी ने मिलकर आरक्षण को निष्प्रभावी बनाया है। इन सभी जातिवादी पार्टियों ने आपस में मिलकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को किसी न किसी बहाने से निष्क्रिय बना दिया है। इन वर्गों को सिर्फ बहकाया गया है, हक नहीं दिया गया।
BSP को बताया बहुजनों की ‘आयरन गारंटी’, कांग्रेस और सपा पर कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने BSP को इन वर्गों की सच्ची हितैषी पार्टी बताया और दावा किया कि जब भी बीएसपी सत्ता में आई है, तब उसने दलितों, पिछड़ों और गरीबों के साथ न्याय किया। उन्होंने कहा: BSP सदा ही बहुजन समाज की सच्ची हितैषी रही है। जब यूपी में हमारी सरकार थी, तब सर्वसमाज के गरीबों, मजलूमों और बहुजनों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण की पूरी गारंटी थी। इसलिए बहुजन समाज का हित केवल बीएसपी की आयरन गारंटी में ही निहित है।
मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को भी चेतावनी दी कि वे ओबीसी समाज को बरगलाने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की बातों में आकर दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग अपने अधिकारों से वंचित रह जाएगा। खासकर दलित, आदिवासी और OBC समाज के लोग कांग्रेस, सपा आदि विरोधी पार्टियों के बहकावे में न आएं। यही उनकी सुख, शांति और समृद्धि हेतु बेहतर है।