Columbus

Saiyaara Box Office: 'सैयारा' ने रचा इतिहास, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल

Saiyaara Box Office: 'सैयारा' ने रचा इतिहास, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज़ के महज 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि आज के दौर में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

एंटरटेनमेंट: हिंदी सिनेमा की दुनिया में एक और ब्लॉकबस्टर ने दस्तक दी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किए हैं। अब यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। यह कारनामा फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन कर दिखाया है, जिससे यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो गई है।

300 करोड़ी क्लब में शानदार एंट्री

फिल्म 'सैयारा' ने रविवार को, यानी 17वें दिन 8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं सोमवार (18वें दिन) की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का कुल इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300.11 करोड़ रुपये हो गया है। इस आंकड़े के साथ ही ‘सैयारा’ ने 300 करोड़ी क्लब में प्रवेश कर लिया है।भारत में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ-साथ ‘सैयारा’ ने विदेशों में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। 

दिन  कलेक्शन
ओपनिंग डे 21.5 करोड़ रुपये
पहले सप्ताह 172.75 करोड़ रुपये
दूसरे सप्ताह 107.75 करोड़ रुपये
15वें दिन 4.5 करोड़ रुपये
16वें दिन 6.75 करोड़ रुपये
17वें दिन 08 करोड़ रुपये
18वें दिन 36 लाख रुपये (शुरुआती आंकड़े)
टोटल कलेक्शन 300.11 करोड़ रुपये

 

अब तक फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये पार कर चुका है। यह इस बात का प्रमाण है कि फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय ने ना सिर्फ घरेलू दर्शकों को बल्कि अंतरराष्ट्रीय ऑडियंस को भी प्रभावित किया है।

300 करोड़ कमाने वाली पहली न्यूकमर स्टारर फिल्म

‘सैयारा’ ने एक नया इतिहास रचते हुए यह उपलब्धि हासिल की है कि यह पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में नए कलाकार हैं और इसके बावजूद फिल्म ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए यह फिल्म डेब्यू साबित हुई है, जो अब उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन चुकी है।

फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है और यह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। यशराज के लिए यह पांचवीं फिल्म है जिसने 300 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे पहले 'सुल्तान', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्में इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं।

Leave a comment