सारा खान की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही लाइमलाइट में रही है, लेकिन जितनी चर्चा उनके अभिनय की हुई, उससे कहीं ज़्यादा उनकी निजी ज़िंदगी के विवादों ने सुर्खियाँ बटोरी हैं। रिश्तों में मिले धोखे और बार-बार हुए ब्रेकअप्स ने सारा की ज़िंदगी में काफी उथल-पुथल मचाई।
एंटरटेनमेंट: स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक 'बिदाई – सपना बाबुल का' में साधना का किरदार निभाकर हर घर में पहचान बनाने वाली सारा खान का प्रोफेशनल करियर जितना चमकदार रहा है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों से भरी रही है। सारा की निजी जिंदगी में रिश्तों ने उन्हें कई बार तोड़ा, लेकिन उन्होंने हर बार खुद को संभालकर नए सिरे से शुरुआत की।
बिग बॉस में शादी, फिर धोखा
सारा खान की लाइफ का सबसे चर्चित मोड़ तब आया, जब उन्होंने बिग बॉस सीज़न 4 में हिस्सा लिया। शो के दौरान उनके बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और दोनों ने कैमरों के सामने शादी कर ली। यह शादी शो के इतिहास की पहली ऑन-स्क्रीन शादी बन गई, लेकिन यह रिश्ता बहुत जल्द टूट गया। बिग बॉस से बाहर आने के बाद अली ने दावा किया कि यह शादी सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट थी।
वहीं, सारा ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि उन्होंने अली से सच्चा प्यार किया था, पब्लिसिटी के लिए नहीं। दोनों के रिश्ते की सच्चाई पर तब और सवाल उठे जब सारा की बहन आयरा खान ने यह दावा किया कि अली बार-बार सारा को धोखा देता था और यह शादी कभी कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त नहीं थी।
पारस छाबड़ा और अंकित गेरा से रिश्ते
अली मर्चेंट से अलग होने के बाद सारा ने टीवी एक्टर पारस छाबड़ा को डेट किया। तीन साल तक चले इस रिश्ते में भी सारा को धोखा ही मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो पारस ने सारा के नाम का इस्तेमाल कर इंडस्ट्री में खुद के लिए रास्ते बनाए। इसके बाद सारा का नाम टीवी इंडस्ट्री के प्लेबॉय कहे जाने वाले अंकित गेरा से भी जुड़ा।
लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। फिर उन्होंने शांतनु राजे को डेट करना शुरू किया और दोनों की शादी की खबरें भी आईं। लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया।
बहन आयरा से भी टूटा रिश्ता
2018 में सारा की जिंदगी में एक और बड़ा झटका तब लगा जब उनकी छोटी बहन आयरा खान ने एक्टिंग डेब्यू के बाद सारा का घर छोड़ दिया। दोनों बहनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं। सारा ने एक वीडियो में कहा था कि आयरा अब 18 साल की हो चुकी है और अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है।सारा ने यह भी कहा था कि वो अपनी बहन को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए टोकती थीं, लेकिन आयरा को लगता था कि सारा उनकी मां बनने की कोशिश कर रही हैं। इस वजह से बहनों के बीच दूरियां बढ़ती गईं।
सारा खान ने कई इंटरव्यूज़ में माना कि उन्होंने जिंदगी में कई गलतियां की हैं। लेकिन उन्होंने हर रिश्ते से कुछ सीखा है। वो अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रोफेशनल तौर पर फोकस्ड हैं। सारा का कहना है कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी, चाहे हालात कैसे भी रहे हों।