UPSSSC ने PET 2025 की आंसर की जारी कर दी है। 6 और 7 सितंबर को आयोजित परीक्षा की शिफ्टवार answer key PDF उपलब्ध है। अभ्यर्थी 15 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर उत्तरों का मिलान और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
UPSSSC PET 2025 Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। आयोग ने 6 और 7 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। अब अभ्यर्थी अपनी शिफ्ट के अनुसार Answer Key डाउनलोड करके प्रश्नों के उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। आंसर की 15 सितंबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। यानी अभ्यर्थियों के पास लगभग एक सप्ताह का समय है, जिसमें वे अपने उत्तर चेक कर सकते हैं और अगर कोई आपत्ति हो तो तय समयसीमा में दर्ज करा सकते हैं।
Answer Key अभ्यर्थियों के लिए बेहद उपयोगी होती है क्योंकि इसमें सभी प्रश्नों के सही उत्तर दर्ज रहते हैं। UP PET 2025 की आंसर की भी PDF फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसमें शिफ्टवार प्रश्नपत्र और उनके सही उत्तर शामिल हैं। इससे अभ्यर्थी आसानी से अपने दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यह अनुमान लगा सकते हैं कि उनके कितने प्रश्न सही हुए और वे संभावित कटऑफ तक पहुंच पा रहे हैं या नहीं। आंसर की से न केवल रिजल्ट का अंदाजा होता है बल्कि आगे की तैयारी में भी दिशा मिलती है।
UP PET Answer Key 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार UPSSSC PET Answer Key 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स में इसे प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में आंसर की से जुड़ा लिंक उपलब्ध है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको जिस शिफ्ट की आंसर की डाउनलोड करनी है, उस शिफ्ट से संबंधित PDF लिंक पर क्लिक करें। लिंक ओपन होने के बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड कर अपने प्रश्नों का मिलान कर सकते हैं। आयोग ने सभी शिफ्ट की आंसर की अलग-अलग जारी की है, इसलिए अभ्यर्थियों को ध्यान देना होगा कि वे सही शिफ्ट वाली आंसर की ही डाउनलोड करें।
कब और कहां हुई थी परीक्षा
UPSSSC PET 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर 2025 को दो पालियों में किया गया था। यह परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश में 48 जिलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर हुई। पहली पाली का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुआ, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई। आयोग के अनुसार इस परीक्षा के लिए कुल 25,31,996 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 19,41,993 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। उपस्थिति का प्रतिशत 76.70% रहा, जो यह दर्शाता है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया।
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
जैसा कि हर प्रतियोगी परीक्षा में होता है, UP PET Answer Key पर भी अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है या तकनीकी गलती हुई है, तो वह आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध objection link के जरिए निर्धारित शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज कर सकता है। आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 रखी गई है। आयोग सभी आपत्तियों की जांच करने के बाद अंतिम Answer Key जारी करेगा, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यानपूर्वक अपने उत्तरों की जांच करें और जहां ज़रूरी लगे, समय रहते अपनी आपत्ति जरूर दर्ज करें।
स्कोरकार्ड की वैधता में बदलाव
इस बार PET 2025 परीक्षा से जुड़े एक और बड़े बदलाव की जानकारी आयोग ने दी है। पहले PET स्कोरकार्ड केवल एक वर्ष तक मान्य रहता था, लेकिन अब इसकी वैधता तीन वर्ष कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से 28 अप्रैल 2025 को जारी शासनादेश के मुताबिक PET परीक्षा में प्राप्त अंक परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से तीन वर्ष तक प्रभावी रहेंगे। यह बदलाव अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा है क्योंकि अब उन्हें हर साल PET परीक्षा देने की बाध्यता नहीं होगी। जिन उम्मीदवारों ने इस बार अच्छा स्कोर किया है, वे अगले तीन वर्षों तक आयोग की ओर से निकाली जाने वाली विभिन्न भर्तियों में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
Answer Key से रिजल्ट और कटऑफ का अनुमान
अभ्यर्थी Answer Key का उपयोग करके न केवल अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं बल्कि संभावित कटऑफ के बारे में भी अंदाजा लगा सकते हैं। हर वर्ष PET की कटऑफ अलग-अलग रहती है, जो कि परीक्षा की कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या और रिजर्व कैटेगरी के आधार पर तय की जाती है। इस बार भी विशेषज्ञ मान रहे हैं कि परीक्षा का स्तर संतुलित रहा है और कटऑफ पिछले साल की तुलना में लगभग समान रह सकती है। हालांकि, सही स्थिति का पता अंतिम रिजल्ट जारी होने के बाद ही चलेगा।