Pune

जयपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, 14 बार चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

जयपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, 14 बार चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

राजधानी जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां आठ बदमाशों ने मिलकर एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ 14 वार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, अब बदला पूरा हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अंधेरी गली में बुलाकर की हत्या

यह खौफनाक वारदात जयपुर के जामडोली थाना क्षेत्र के पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती की है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विपिन नायक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात आरोपी अनस खान उर्फ शूटर अपने सात साथियों के साथ तीन बाइक पर सवार होकर विपिन के घर पहुंचा। उन्होंने विपिन को आवाज देकर घर से बाहर बुलाया और अंधेरी गली में ले गए।

जैसे ही विपिन वहां पहुंचा, आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। एक के बाद एक कुल 14 बार चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुरानी रंजिश बना वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश थी। मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर ने हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, अब बदला पूरा हुआ। हालांकि कुछ देर बाद उसने वह पोस्ट हटा दी। इस पोस्ट के बाद मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक विपिन और अनस के बीच पहले से किसी बात को लेकर दुश्मनी थी, जिसकी परिणति इस जानलेवा हमले में हुई। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वहीं, सभी आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस जघन्य हत्याकांड ने जयपुर की कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a comment